HMD ग्लोबल ने अपने Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 4G या Banana Phone को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Nokia 3.1 की पीढ़ी में ही नए लेटेस्ट मोबाइल फोन यानी Nokia 3.1 Plus के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे एक नए डिजाईन और बैक पर एक एक्स्ट्रा कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि MWC 2018 में नोकिया बनाना फोन को देखा जा चुका है, क्योंकि वहीँ इस मोबाइल फोन की पहली बार घोषणा की गई थी। यह 4G सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च किया गया है।
नोकिया के इस मोबाइल फोन में आपको एक 6-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। फोन में एक मीडियाटेक हेलिओ P22 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा यह दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस के 2GB रैम वैरिएंट के साथ आपको 16GB की स्टोरेज दी गई है, इसके अलावा आपको बता दें कि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज को आप आसानी से खरीद सकते हैं। इसकी स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 400GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन को ड्यूल सिम सपोर्ट और एक अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन में मौजूद कैमरा आदि की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 13+5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, आपको इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। यह एक एंड्राइड वन मोबाइल फोन है। इसके अलावा इसमें एक रार माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, और इसमें आपको एक 3,500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।
इस मोबाइल फोन को आप ब्लू, वाइट और बाल्टिक कलर मॉडल्स में ले सकते हैं, इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 11,499 है, और इसे 19 अक्टूबर से नोकिया ऑनलाइन शॉप के माध्यम से और ऑफलाइन स्टोर्स से सेल के लिए लाया जाने वाला है। इसके अलावा सभी एयरटेल यूजर्स को 1TB डाटा दिया जा रहा है।
इस फीचर फोन में आपको एक 1.1GHz का ड्यूल कोर क्वालकॉम 205 मोबाइल प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें आपको कैमरा भी मिल रहा है फोन में आपको एक 2-मेगापिक्सल का कैमरा बैक पर दिया गया है। इसके अलावाफोप्न में एक 1500mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।
कंपनी के अनुसार, Banana Phone पूरे 25 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देता है, इसके अलावा इसमें आपको लगभग 9.32 घंटे का 4G VoLTE नेटवर्क पर टॉक टाइम मिल रहा है। अगर हम JioPhone से इसकी तुलना करें तो कहीं न कहीं नोकिया के फीचर इसके मुकाबले कम रह जाते हैं। अगर हम बैटरी को देखें तो जियोफोन में आपको एक 2,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
इस फोन को आप ब्लैक और बनाना येलो कलर में ले सकते हैं, इसकी सेल 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इसके अलावा आप इसे भारत में मात्र ऑफलाइन सेल में ही ले सकते हैं। इसकी कीमत Rs 5,999 है।