नोकिया लाईसेंसी HMD Global ने हाल ही में इंश्योरेंस प्लान्स की घोषणा की है। ये इंश्योरेंस प्लान्स 399 रुपए से शुरू किये जा रहे हैं। इसी के सम्बन्ध में कंपनी ने Servify के साथ पार्टनरशिप की है।
Nokia यूज़र्स के लिए इंश्योरेंस प्लान्स लेकर आया है। ये इंश्योरेंस ऑफर प्लान्स भारत में नोकिया स्मार्टफोन्स की रेंज के लिए लाये गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने Servify के साथ पेरटनेरशिप पर ये प्लान्स जारी किये हैं। यूज़र्स के लिए ये प्लान 399 रुपए से शुरू किये जा रहे हैं। ये सभी प्लान्स 12 महीने के अंतर्गत आते हैं। पहले इंश्योरेंस प्लान की बात करें तो यह प्लान डिवाइस के लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन और एक्सीडेंट के लिए है। इसके साथ ही दूसरे इंश्योरेंस ऑफर प्लान में यूज़र को नोकिया फ़ोन स्क्रीन प्रोटेक्शन ऑफर किया जा रहा है।
HMD Global, India के वाईस प्रेजिडेंट और कंट्री हेड Ajey Mehta ने Servify-powered इंश्योरेंस प्लान्स के लॉन्च पर कहा है कि नोकिया फ़ोन्स रिलायबिलिटी और भरोसे के लिए जाना जाता है और इस वादे को वो Servify साथ मिलकर आगे बढ़ाते हैं जिससे की किफायती और एक्सटेंडेड वारंटी प्लान्स ला पाएं। वहीं Servify के फाउंडर Sreevathsa Prabhakar ने कहा है, "हम नोकिया स्मार्टफोन्स के लिए इंश्योरेंस और एक्सटेंडेड वारंटी प्लान्स HMD Global से पार्टनरशिप करके बेहद खुश हैं। नोकिया स्मार्टफोन्स के यूज़र्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए हम अपना बेस्ट एफर्ट देने की कोशिश करेंगे।''
आपको बता दें कि ये दोनों प्लान्स Nokia स्मार्टफोन्स के खरीदने के 15 दिनों के अंदर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कंपनी के तीसरे प्लान की बात करें तो इसमें आपको एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है। इस लास्ट प्लान को आप नोकिया स्मार्टफोन को खरीदने के 365 दिनों यानी एक साल के अंदर कभी भी ले सकते हैं। HMD Global का कहना है की अगर यूज़र को इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी चाहिए तो यूज़र्स के लिए Nokia.com/phones, Nokia mobile support app, Servify.in ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध हैं जहाँ उसे प्लान्स और पर्चेसिंग की डिटेल्स मिल सकती हैं।