how to use Virtual RAM
जैसे-जैसे एंड्रॉइड अपने गेम को हर दिन बेहतर बना रहा है, वैसे ही हमें हर दूसरे दिन नए फीचर्स का अनुभव मिल रहा है। पालक झपकते ही एक नया फीचर देखने को मिलता है। और अब, एंड्रॉइड अपने गेम को और यूजर अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक और नया फीचर ले आया है। यहाँ हम बात कर रहे हैं वर्चुअल रैम की। आइए इसके बारे में आपको समझाते हैं।
जैसा कि आप जानते ही होंगे एक स्मार्टफोन की रैम उसके लिए एक बेहद जरूरी हिस्सा होती है जो डिवाइस की मेमोरी और परफॉरमेंस को दिखाती है। लेकिन कभी-कभार आपके काम के लोड के लिए रैम कैपेसिटी काफी नहीं होती। ऐसे ही समय में वर्चुअल रैम काम आती है। यह मौजूदा रैम को बढ़ा देती है और साथ ही डिवाइस की परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाती है।
स्मार्टफोन मेकर्स स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज का एक छोटा हिस्सा अलग कर देते हैं जो बाद में आपके डिवाइस की रैम में जोड़ दिया जाता है, इसे ही वर्चुअल रैम कहा जाता है। इससे आपके स्मार्टफोन पर बैकग्राउन्ड में चलने वाले टास्क की संख्या बढ़ जाती है। इससे परफॉरमेंस फास्ट और बेहतर हो जाती है।
कई स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे शाओमी, रियलमी, वीवो, सैमसंग आदि ने अपने OS इंटरफ़ेस में वर्चुअल रैम फीचर्स पेश करना शुरू कर दिया है। लेकिन आप इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे?
यह भी पढ़ें: BSNL का धमाका: सिर्फ 50 रुपए में पूरे महीने का अनलिमिटेड फन! इससे सस्ता, इससे बेहतर कहीं नहीं!
सैमसंग अभी कुछ समय से अपने वर्चुअल रैम के वर्जन पर काम कर रहा है। कंपनी इसे OneUI 4 कहती है जिसे RAM Plus के नाम से जाना जाता है। इसे सबसे पहले पिछले साल Galaxy A52 स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज़ किया गया था और अब लगभग सभी सैमसंग स्मार्टफोन्स में इसे पेश किया जा रहा है। वर्चुअल रैम का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें: Redmi का स्टाइलिश धमाका: 16GB रैम और 200MP कैमरा के साथ आ रहा है सुपर हिट 5G फोन, भारत में इस दिन होगा लॉन्च
शाओमी स्मार्टफोन्स में आप MIUI 12.5 और उससे ऊपर के वर्जन्स पर इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करें: