सबसे बड़ी बात है कि इतनी बड़ी डिस्प्ले होने के कारण किस तरह से डिस्प्ले को किसी भी प्रकार डैमेज से बचाया जा सकता है। एक तरह की समस्या यह भी है कि ज्यादा बार फोल्ड और अनफोल्ड के समय इन स्मार्टफोंस में किसी भी तरह की समस्या न आये। हालाँकि अन्य किसी कंपनी के पास इसका सलूशन न हो तो भी एप्पल ने इस तरह की समस्या का समाधान निकाल लिया है। आपको बता दें कि एप्पल के पास फोल्डेबल डिस्प्ले को भी प्रकार के डैमेज से बचाने के लिए एप्पल ने एक सलूशन निकाल लिया है।
यहाँ एक पेटेंट नजर आया है जो इस बात की जानकारी देता है कि एप्पल अपने iPhone यानी अपने Foldable iPhone की फोल्ड होने वाली डिस्प्ले को किस तरह से सुरक्षित रखने वाला है।
सैमसंग के Galaxy Fold मोबाइल फोन को उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो एक बड़ी स्क्रीन चाहते हैं। इसके अलावा उन लोगों के लिए भी यह फोन आइडियल है जो दूसरे फोन को अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं।
Samsung Galaxy Fold में 4.6 इन्च HD+ Super AMOLED डिस्प्ले 840×1960 pixels रेसोल्यूशन के साथ आता है। फ़ोन को खोलने पर 7.3 इंच की टेबलेट आपको मिलती है जिसमें "Dynamic AMOLED display" 1536 x 2152 रेसोल्यूशन मिलता है। इसके लिए फ़ोन में आपको दो बैटरी मिलती है जो सिन गले यूनिट के तौर पर काम करतीं हैं। बैटरी की क्षमता 4380mAh है। इसके साथ ही फ़ोन 512GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही फ़ोन “7nm processor” के साथ 12GB RAM से लैस है।
इस फोल्डेबल फ़ोन के OS पर भी दोबारा काम किया गया है। फ़ोन की स्क्रीन को फोल्ड और अनफोल्ड करने पर आपको कंटेंट बखूबी बड़ी स्क्रीन में दिखाई देते है जिसके लिए App Continuity फीचर के इस्तेमाल किया गया है। Multi-Active Window feature के साथ बड़ी स्क्रीन पर आप एक साथ तीन ऐप्स आसानी से खोल सकते हैं। डिवाइस के लिए Facebook, WhatsApp, Google Maps जैसी ऐप्स को भी को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है जिससे कि ये सभी अनफोल्ड स्क्रीन पर आसानी से फिट बैठ सकें।
ऑप्टिक्स में Samsung Galaxy Fold में 6 अलग कैमरा हैं। कवर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 10MP का है। रियर ट्रिपल कैमरा 16MP अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, 12MP वायदे एंगेल कैमरा AF, OIS, ड्यूल पिक्सेल और अपर्चर F1.5/F2.4 के साथ आता है। आखिरी में 2MP Telephoto Camera PDAF, OIS, F/2.4 अपर्चर के साथ 2X optical zoom के लिए दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट फेसिंग ड्यूल कैमरा 10+8 मेगापिक्सेल कॉम्बो अपर्चर f/2.2 और f/1.9 अपर्चर के साथ आता है।
इसके साथ ही सैमसंग का यह गैलेक्सी फोल्ड फ़ोन Android 9 Pie पर चलता है। Samsung Galaxy Fold 26 अप्रैल से $1980 की रिटेल कीमत यानी लगभग 1,40,619 रुपए में उपलब्ध होगा और यह फ़ोन भारत में किस कीमत में कबतक आएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A50, A30 और A10, यहाँ जानें सबकुछ
Vodafone ने Rs 129 में पेश किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा 1.5GB 3G/4G डाटा
Samsung Galaxy S10+ को मिला पहला सॉफ्टवेयर अपडेट