दिल दहला देने वाली खौफनाक मर्डर मिस्ट्री, गहरी सोच में डाल देगी सच्ची घटना से प्रेरित ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म

Updated on 19-Dec-2025

साल 2026 के खत्म होने से पहले ओटीटी दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की भरमार है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसी बीच नेटफ्लिक्स पर एक नई फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. यह फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में है और अपनी दमदार कहानी की वजह से ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना चुकी है. मर्डर मिस्ट्री और साइकोलॉजिकल थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है.

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग

नेटफ्लिक्स पर जिस नई फिल्म ने धूम मचा रखी है, उसका नाम ‘स्टीफन’ है. यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे कुछ ही दिन पहले रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिलहाल यह नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 6 पर बनी हुई है. फिल्म में गोमती शंकर, स्मृति वेंकट और माइकल अहम किरदारों में नजर आते हैं, जबकि इसके निर्देशन की कमान मिथुन बालाजी ने संभाली है.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक दिल दहला देने वाले मर्डर केस से शुरू होती है, जिसमें 22 साल की एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. इसके बाद कहानी एक ऐसे सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पूरी तरह से मानसिक रूप से अस्थिर है. गोमती शंकर ने फिल्म में स्टीफन जेबराज नाम के साइको किलर का किरदार निभाया है, जिसने महज छह महीनों के अंदर नौ महिलाओं की हत्या कर दी होती है. उसका खौफ और उसका दिमागी खेल पूरी फिल्म को रोमांच से भर देता है.

कहानी में एक अहम मोड़ तब आता है जब साइकैट्रिस्ट सीमा स्टीफन से पूछताछ शुरू करती है. यह किरदार स्मृति वेंकट ने निभाया है. सीमा की कोशिश होती है कि वह स्टीफन के दिमाग में छिपे हर राज को सामने ला सके. वह उसके बीते हुए कल से लेकर मौजूदा हालात तक की परतें खोलने लगती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, स्टीफन के अतीत से जुड़े कई चौंकाने वाले सच सामने आते हैं, जो यह समझने में मदद करते हैं कि वह महिलाओं को क्यों निशाना बनाता है और आखिर उसकी मानसिक हालत ऐसी कैसे बनी.

फिल्म ‘स्टीफन’ की खास बात यह भी है कि इसकी कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जाती है. साल 2021 में केरल के सेंट थॉमस कॉलेज, पाला में 22 साल की एक छात्रा की हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य वारदात का आरोपी उसका ही क्लासमेट था, जिसने चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इसी घटना को आधार बनाकर इसे काल्पनिक रूप में फिल्म की कहानी में ढाला गया है.

क्यों देखें यह फिल्म

अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. फिल्म के सभी किरदार अपनी जगह मजबूत नजर आते हैं और इसकी कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है. खासतौर पर इसका क्लाइमैक्स ऐसा है, जो आपको हैरान कर सकता है. अगर आप इस हफ्ते कोई सस्पेंस और साइको थ्रिलर से भरपूर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ‘स्टीफन’ आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Realme 16 Pro और 16 Pro Plus इस दिन होंगे भारत में लॉन्च, कई ज़रूरी डिटेल्स से उठा पर्दा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :