अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। फ्लिपकार्ट इस समय गूगल के लेटेस्ट फ्लैगशिप Pixel 9 Pro पर एक बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। इस फोन को अभी खरीदने पर 15000 रुपए तक की भारी भरकम बचत की जा सकती है। आइए इस डील की सभी डिटेल्स देखते हैं।
गूगल पिक्सल 9 प्रो शुरुआत में भारतीय बाजार में 1,09,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था। हालांकि, इस समय यह फ्लिपकार्ट पर 99,999 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है, जिससे ग्राहकों को 10000 रुपए की इंस्टेंट छूट मिल रही है। इसी के साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को 5000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा, जिससे डिवाइस की प्रभावी कीमत केवल 94,999 रुपए रह जाएगी।
यह भी पढ़ें: मौत का आखिरी खेल जल्द होगा शूरू, Squid Game Season 3 का खौफनाक टीज़र रिलीज
अगर आप इससे भी ज्यादा बचत करना चाहते हैं तो आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल के आधार पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है जिससे नए पिक्सल फोन की कीमत और भी कम हो सकती है।
गूगल पिक्सल 9 प्रो में 6.3-इंच LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती है। इसे मजबूत कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित किया गया है। फोन को पावर देने वाला गूगल का Tensor G4 चिपसेट है। इसके अलावा फोन में 4700mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कैमरा के मामले में पिक्सल 9 प्रो में एक 50MP का मेन सेंसर, एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 48MP टेलीफ़ोटो लेंस मौजूद है। सेल्फ़ी लेने के लिए एक 42MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है।
कुल मिलाकर, अगर आप एक स्मार्ट प्राइस पर एक फ्लैगशिप फोन चाहते हैं तो अभी Pixel 9 Pro को घर ले जाने का एकदम सही समय है।
यह भी पढ़ें: Apple का मुड़ने वाला iPhone कर देगा Samsung-Moto की छुट्टी? जानें कैसा होगा बिना क्रीज़ वाला फोल्ड फोन