हाल ही में पिक्सल 3 डिवाइस के कुछ यूज़र्स ने डिवाइस में टेक्स्ट मैसेजेस गायब होने की शिकायत की थी जिस पर गूगल का कहना है कि जल्द ही इस बग को फिक्स किया जाएगा।
अक्टूबर में गूगल के पिक्सल 3 डिवाइस के लॉन्च के बाद से ही डिवाइस में कई तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिनमें तस्वीरें न सेव होना, मेमोरी मैनेजमेंट में समस्या, डिवाइस का ओवरहीत होना या शट डाउन हो जाना और एक अन्य नौच का दिखना शामिल है।
अब पिक्सल 3 में पाई गई एक और शिकायत सामने आई है, कुछ यूज़र्स ने डिवाइस में टेक्स्ट मैसेज गायब हो जाने की शिकायत की रिपोर्ट की है। Android Police की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पिक्सल 3 यूज़र्स ने SMS मैसेज और चैट हिस्ट्री गायब होने की शिकायत की है।
Reddit पर कुछ यूज़र्स का कहना है कि यह समस्या गूगल के नवम्बर सिक्योरिटी अपडेट आने के बाद आई है, जबकि कुछ ने यह भी बताया कि वे पिछले महीने से इस समस्या को झेल रहे हैं। और यह समस्या एंड्राइड मैसेज ऐप में ही पाई गई है।
गूगल ने इस शिकायत के बाद काम भी करना शुरू कर दिया है, कम्पनी के स्पोकपर्सन ने बताया, “हमने कुछ पिक्सल 3 डिवाइसेज पर SMS/MMS में बग पाया था जिसे सही करने के लिए जल्द ही फिक्स जारी किया जाएगा।
9to5Google के मुताबिक़, कुछ यूज़र्स ने अपने पिछले वर्ज़न के एंड्राइड मैसेज ऐप पर जाकर खोए हुए मैसेजेस को रिकवर कर लिया है। ऐसा करने के लिए यूज़र्स को पिक्सल 3 की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स एंड नोटिफिकेशंस विकल्प में जाकर मैसेजेस पर जाना होगा और यहां ऐप इन्फोर पर जाना होगा और यहां आप मेनू बटन पर टैप करके चुने हुए अपडेट्स को अनइंस्टाल कर सकते हैं।