Google ने अपने गूगल पिक्सल/नेक्सस डिवाइसेज और एसेंशियल फोंस के लिए एंड्राइड का नवम्बर सिक्योरिटी पैच रिलीज़ कर दिया है। इन फोंस में पिक्सल 3, पिक्सल 3 XL, पिक्सल 2, पिक्सल 2XL, पिक्सल C, नेक्सस 5x और नेक्सस 6P शामिल हैं। गूगल का कहना है कि यह पैच 17 सिक्योरिटी शिकायतों को ठीक करता है।
एंड्राइड 9 पाई पर आधारित गूगल पिक्सल 3, 3 XL के लिए नवम्बर सिक्योरिटी पैच तीसरा अपडेट है। इन फोंस को अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह अपडेट वायरलेस चार्जिंग इशू, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में कमी, नोटिफिकेशन फिक्सेज़ और अन्य कई कमियों को पूरा करता है। इस पैच में कुछ बढ़ी कमियों पर भी काम किया गया है, हालांकि गूगल का कहना है कि यूज़र्स की ओर से ऐसी कोई शिकायतें रिपोर्ट नहीं की गई हैं।
पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL में नवम्बर सिक्योरिटी पैच के साथ गूगल असिस्टेंट शोर्टकट को भी शामिल किया गया है। गूगल नेक्सस 5X, नेक्सस 6P और प्क्सिल C टेबलेट के लिए यह आखिरी अपडेट हो सकता है क्योंकि ये डिवाइसेज़ अब कम्पनी की ओर से मिलने वाले लाइफसाइकिल सपोर्ट के ख़त्म होने के करीब हैं।
गूगल ने अपनी डेवलपर वेबसाइट पर नवम्बर सिक्योरिटी पैच की एंड्राइड फैक्ट्री इमेज और OTA फाइल्स पब्लिश की हैं। अभी गूगल की पहली पीढ़ी के पिक्सल और पिक्सल XL डिवाइसेज़ को यह अपडेट नहीं मिला है। गूगल इन डिवाइसेज़ को भी जल्द अपडेट कर सकता है।
इसी बीच, एसेंशियल फोन यूज़र्स भी नवम्बर सिक्योरिटी पैच के लिए OTA नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। कम्पनी ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की है। यह अपडेट एसेंशियल फोन के ऑडियो एडाप्टर HD मोड्यूल और बैग फिक्ससेज़ के साथ आता है।