अब वोडाफोन और एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक के लिए शुरू हुई गूगल प्ले कैरियर बिलिंग सेवा

Updated on 03-Jan-2017
HIGHLIGHTS

फ़िलहाल यह फीचर सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में ही नज़र आ रहा है.

गूगल ने पिछले साल आईडिया ग्राहकों के लिए गूगल प्ले कैरियर बिलिंग सेवा की शुरुआत की थी. अब वोडाफोन और एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी यह बिलिंग सेवा शुरू हो गई है. फ़िलहाल यह फीचर सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में ही नज़र आ रहा है.

बता दें कि, गूगल ने अक्टूबर 2016 में गूगल प्ले टाइम इवेंट के दौरान घोषणा की थी कि, यह सेवा जल्द ही एयरटेल और वोडाफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध की जाएगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

ग्राहक गूगल प्ले से ऐप्स, किताबें, सिनेमा और अन्य डिजिटल कंटेंट खरीद सकते हैं. इसके लिए वह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और रीडीम कोड से भुगतान कर सकते हैं. अभी तक आइडिया के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कैरियर बिलिंग का विकल्प भी उपलब्ध था. लेकिन अब यह कैरियर बिलिंग सेवा एयरटेल और वोडाफोन के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध हो गई है.

अब इस फीचर के साथ यूजर्स गूगल प्ले से ऐप्स और अन्य डिजिटल कंटेंट खरीद सकते हैं और इसके लिए वह कैरियर बिलिंग विकल्प के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं. एंड्राइडपुलिस ने सबसे पहले इस फीचर के बारे में जानकारी दी है. हालाँकि यह सेवा अभी सिर्फ एंड्राइड फ़ोन पर ही काम कर रही है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन

LYF Flame 7 LS-4006 अमेज़न पर 3,799 में खरीदें

Connect On :