इस नए अपडेट से इन स्मार्टफोंस की वाई-फाई कनेक्टिविटी अच्छी हुई है.
गूगल ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपने दो नए फ्लैगशिप डिवाइसेस को पेश किया है, यह डिवाइसेस हैं गूगल पिक्सल और पिक्सल XL. लॉन्च होने के साथ ही इन दोनों स्मार्टफोंस को नया सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिल गया है.
इस स्मार्टफ़ोन के सेल के लिए उपलब्ध होते ही इसको अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस नए अपडेट से इन स्मार्टफोंस की वाई-फाई कनेक्टिविटी अच्छी हुई है.
हालाँकि यह बहुत ही छोटा सा अपडेट है, और इसकी वजह से इसका बिल्ड नंबर भी थोड़ा सा बदला जरूर है, पहले यह NAE63P था और अब यह NDE63P हो गया है. यूजर जैसे ही फ़ोन को ऑन करेगा, फ़ोन में इस अपडेट को इन्स्टाल करने का नोटिस मिलेगा.