Google ने अपने Pixel स्मार्टफोंस के लिए एक नए Over the Air (OTA) अपडेट को जारी कर दिया है, इसके अलावा कंपनी ने मासिक एंड्राइड सिक्यूरिटी रिलीज़ की कुछ फैक्ट्री इमेज भी पोस्ट की हैं।
Google ने अपने Pixel स्मार्टफोंस के लिए एक नए Over the Air (OTA) अपडेट को जारी कर दिया है, इसके अलावा कंपनी ने मासिक एंड्राइड सिक्यूरिटी रिलीज़ की कुछ फैक्ट्री इमेज भी पोस्ट की हैं। इस नए अपडेट में नवम्बर का सिक्यूरिटी अपडेट मिल रहा है। हालाँकि गूगल के अलावा Essential फोन को भी यह नवम्बर का सिक्यूरिटी पैच अपडेट मिला है।
आपको बता दें कि Essential Phone को मिले इस नए अपडेट में ‘एसेंशियल ऑडियो एडाप्टर HD का सपोर्ट भी डिवाइस को मिला है। यह अपडेट OTA के माध्यम से जारी हो गया है।
जिन स्मार्टफोंस को मिला है यह नया अपडेट
अगर हम उन स्मार्टफोंस की बात करें जिन्हें यह अपडेट मिला है तो आपको बता देते हैं कि यह अपडेट पिक्सल 3, पिक्सल 3 XL, Pixel 2 Pixel 2 XL को (PQ1A.181105.017.A1) के रूप में मिला है, इसके अलावा यह अपडेट Pixel C मोबाइल फोन को (OPM8.181105.002) के रूप में मिला है। इसके अलावा Nexus 5 X और Nexus 6P को यह अपडेट (OPM7.181105.004) के तौर पर मिला है।
आप इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी एंड्राइड सिक्यूरिटी बुलेटिन पर जाकर देख सकते हैं, इसके अलावा फैक्ट्री इमेज भी डाउनलोड कर सकते हैं। हालाँकि अगर आपको यह अपडेट अभी तक नहीं मिला है, तो आप अपने डिवाइस पर जाकर इसे मनुअली भी चेक कर सकते हैं। अगर आप इस अपडेट को अपने फोंस में देखना या चेक करना चाहते हैं तो आपको फोन के सेटिंग में जाकर सिस्टम अपडेट के माध्यम से देख सकते हैं।