सभी जानते हैं कि गूगल ने अगस्त 2024 में अपने Pixel 9 लाइनअप को लॉन्च किया था, जिसमें चार फोन लॉन्च किए गए थे, इस सीरीज में कंपनी ने अपने Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च किया था। अब, कुछ महीनों बाद, कंपनी अपने लाइनअप को एक नया A वैरिएन्ट भी देने वाली है। नए लीक से तो यही सामने आ रहा है। ऐसा करके कंपनी इस सीरीज में एक नए फोन को जोड़ने वाली है। गूगल Pixel 9a इस महीने लॉन्च हो सकता है, कंपनी इस समय अपने फोन्स को गूगल I/O में हर साल मई महीने में लॉन्च करती है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट ऐसा कहती हैं कि गूगल इस फोन को इस ईवेंट से पहले ही यानि 26 मार्च को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी के लिए इसकी आधिकारिक पुष्टि कंपनी ने नहीं की है।
एवेन ब्लास द्वारा लीक किए गए एक नए रेंडर्स में एक नए पर्पल कलर वेरिएंट, जिसका नाम Iris रखा गया है, के साथ ब्लैक, ऑफ-व्हाइट और कोरल ऑप्शन भी नजर आ रहे हैं। डिजाइन पहले की Pixel मॉडल्स से थोड़ा अलग नजर आ रहा है, इसके अलावा यह सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज़ जैसा भी दिखता है, स्मार्टफोन के राउन्ड को कर्व्स देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, एक प्रमुख डिज़ाइन फीचर के रूप में मिनिमल कैमरा बम्प को देखा जा सकता है, जो पहले के Pixel मॉडलों में पाए जाने वाले बार-स्टाइल मॉड्यूल से अलग है। यह हल्का सा बम्प Pixel 9a के मोटे साइज़ के कारण हो सकता है, जिससे बड़ी बैटरी और कैमरा सेंसर्स के लिए जगह मिल सके।
इसके अलावा, Pixel 9a में 6.28 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। यह इन-हाउस Tensor G4 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB LPDDR5X RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी मिल सकती है। यह Android 15 के साथ लॉन्च हो सकता है और सात साल तक सॉफ़्टवेयर और सिक्युरिटी अपडेट भी इस फोन में आपको गूगल की ओर से दिया जा सकता है। हालांकि, अभी के लिए इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में आपको एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, हालांकि, इसकी भी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा Google के इस फोन में आपको एक 5,100mAh की बैटरी भी मिल सकती है।
Google Pixel 9a की संभावित कीमत €499 (लगभग Rs 46,000) से शुरू हो सकती है, यह कीमत फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल की हो सकती है, हालांकि, इस फोन के 256GB वेरिएंट की कीमत €599 (लगभग Rs 55,000) हो सकती है। हालांकि अभी के लिए इस फोन को लेकर लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में इस सभी जानकारी को केवल चुटकी में नमक की तरह ही लेना चाहिए। हालांकि, आने वाले समय में इस फोन को लेकर अन्य जानकारी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Vivo से लेकर iQOO और Realme तक, इस वीक इन फोन्स की होगी धमाकेदार एंट्री, पहले ही देख लो पूरी लिस्ट