Flipkart Diwali Sale: Google Pixel 9 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, कौड़ियों के दाम मिल रहा महंगा फोन

Updated on 12-Oct-2025

Flipkart की Big Bang Diwali Sale अब सभी यूज़र्स के लिए लाइव हो चुकी है, और हमेशा की तरह इस बार भी सेल में स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं. इस फेस्टिव सेल का सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है Google Pixel 9, जिसे अब भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. पहले करीब 80,000 रुपए की कीमत वाला यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब 53,500 रुपए से भी कम में उपलब्ध है, जो इसे इस सीज़न की सबसे शानदार डील बना देता है.

Google Pixel 9 पर बंपर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में Google Pixel 9 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) को 53,499 रुपए में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी लॉन्च की कीमत 79,999 रुपए थी. यानी इस फ्लैगशिप फोन पर करीब 26,500 रुपए की बड़ी बचत मिल रही है. इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके और भी कम कीमत में यह डिवाइस खरीद सकते हैं. एक्सचेंज वैल्यू फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी.

Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

गूगल पिक्सल 9 में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस फोन को पावर देता है Google का Tensor G4 प्रोसेसर, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है और इसमें Mali-G715 MC7 GPU मिलता है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है और गूगल ने इसमें 7 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा किया है.

कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ) और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यह फोन पूरे दिन आराम से चलता है.

इस जबरदस्त ऑफर के साथ Google Pixel 9 न केवल प्रीमियम फीचर्स बल्कि एक दमदार सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी बेहद किफायती दाम में दे रहा है, जो इस दिवाली अपग्रेड करने का शानदार मौका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सस्पेंस का फुल ऑन धमाका है 6 एपिसोड वाली ये नई वेब सीरीज, दिमाग फाड़ है मर्डर मिस्ट्री, IMDb रेटिंग इतनी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :