प्रीमियम स्मार्टफोन्स से प्यार है है लेकिन भारी प्राइस टैग से नफरत? तो आपको बता दें कि इस समय आप Google Pixel 9 Pro को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर इस पर 10000 रुपए की छूट पा सकते हैं। चाहे आप एक एंड्रॉइड के शौकीन हों या बस अच्छी डील्स का लाभ उठाना पसंद करते हों, यह आपके पास अपनी जेब पर बोझ डाले बिना एक फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने का सबसे सही मौका है। आइए डिटेल में जानते हैं कि आप इस धमाकेदार ऑफर का फायदा कैसे उठा सकते हैं।
गूगल पिक्सल 9 प्रो भारत में 1,09,999 रुपए में मिलता है। फ्लिपकार्ट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिससे इस हैंडसेट की कीमत घटकर 99,999 रुपए हो जाएगी। साथ ही, इस डील को और भी शानदार बनाने के लिए फ्लिपकार्ट पुराने फोन के एक्सचेंज पर 67,600 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी ऑफर कर रहा है। अगर आप इन सभी ऑफर्स से ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट पाने में कमियाब हो जाते हैं तो पिक्सल 9 प्रो को 32,399 रुपए के अविश्वसनीय दाम पर घर ले जा सकेंगे।
पिक्सल 9 प्रो एक 6.3-इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1280 x 2856 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है।
पिक्सल 9 प्रो हैंडसेट Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस डिवाइस में 4700mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 9 प्रो में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ एक 50MP का मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 5x तक ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 48MP का टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए यह हैंडसेट 42MP सेल्फ़ी शूटर से लैस है।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max: जानें भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और क्या कुछ होगा खास