Google Pixel 9
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। Google Pixel 9 भारत में 79,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर भारी छूट के साथ मिल रहा है। सीधी छूट और बैंक ऑफर्स मिलाकर इसकी कीमत में 15,000 रुपए तक की कमी आ गई है। आइए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फ्लैट डिस्काउंट: फ्लिपकार्ट ने Pixel 9 की कीमत में 5,000 रुपए की सीधी कटौती की है। अब यह 74,999 रुपए की नई कीमत में उपलब्ध है।
बैंक ऑफर: अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए पेमेंट करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10,000 रुपए की छूट मिलेगी। यानी, फाइनल कीमत केवल 64,999 रुपए रह जाएगी। साथ ही, आप बिना किसी अतिरिक्त ब्याज के 24 महीनों तक आसान EMI में पेमेंट कर सकते हैं।
अगर आपके पास Google Pixel 8a या कोई ऐसा ही मॉडल है, तो उसे एक्सचेंज करने पर आपको 20,600 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इस हिसाब से Pixel 9 की प्रभावी कीमत सिर्फ 44,399 रुपए तक आ सकती है। यानी लॉन्च प्राइस से 35,000 रुपए से भी ज्यादा की बचत!
Pixel 9 में 6.3 इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में गूगल का खुद का Tensor G4 चिपसेट लगा है, जो रियल-टाइम ट्रांसलेशन और कैमरा फीचर्स जैसे स्मार्ट AI फंक्शंस को बेहतर बनाता है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 4,700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा के शौकीनों के लिए इसमें 50MP का मेन सेंसर और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, वहीं सेल्फी के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Pixel 9 एंड्रॉइड 14 पर चलता है और कंपनी ने इसके लिए सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है, यानी 2031 तक आप लेटेस्ट फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G की पहली सेल आज, तगड़ी छूट पर मिलेगा 7300mAh बैटरी वाला फोन, चंद मिनटों में होता है चार्ज