Google Pixel 4a में मिलेंगे ये नए कैमरा फीचर्स, 3 अगस्त को होगा लॉन्च

Updated on 31-Jul-2020
HIGHLIGHTS

3 अगस्त को लॉन्च होगा Google Pixel 4a

Google Pixel 4a में नए कैमरा फीचर्स मिलेंगे

इस साल लॉन्च होंगे Pixel 4a, Pixel 4a 5G और Pixel 5

Google साल 2020 में पिक्सल सीरीज के अंदर तीन स्मार्टफोंस लॉन्च करने वाला है। कंपनी Pixel 4a, Pixel 4a 5G और Pixel 5 को लॉन्च कर सकती है। Pixel 5 इस साल का फ्लैगशिप फोन होगा और इसे अक्तूबर तक पेश किया जाएगा, जबकि Pixel 4a को 3 अगस्त को लॉन्च किए जाना है। इस नए फोन में कुछ नए कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं।

Google पिक्सल सीरीज की पहचान इनके कैमरा और स्मूद यूजर एक्सपिरियन्स से होती है। गूगल के डिवाइसेज को सबसे पहले लेटेस्ट एंडरोइड अपडेट और फीचर्स मिलते हैं। अब सभी की नज़र कंपनी के किफ़ायती फोन Pixel 4a पर है। लेटेस्ट टीजर में गूगल ने कन्फ़र्म किया कि सस्ता Pixel 4a ग्लोबली 3 अगस्त को लॉन्च हो जाएगा और इनमें नए कैमरा फीचर्स मिलेंगे।

कंपनी के फेसबुक और ट्विटर पेज पर भी  'Made by Google' हेडर इमेजेस में अपडेट किया गया है। नई तस्वीर में व्हाइट बैकग्राउंड पर टॉप लेफ्ट कोर्नर पर पंच-होल देखा जा सकता है। Pixel 4a के सेल्फी कैमरा को डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कोर्नर रखा जाएगा। ट्विटर हैंडल का नाम बदल कर 'The Google RTing, Meme Loving, Info Sharing Stream' रख दिया गया है।

Google Pixel 4a में मिलेंगे ये कैमरा फीचर्स

Pixel 4a के नए कैमरा फीचर्स की पुष्टि हुई है और नया ऑडियो ज़ूम फीचर भी पिक्सल फोंस में मिलेय। इसके अलावा, फ्लैश ईंटेंसिटी एडजस्ट करने का विकल्प और विडियो शेयरिंग फीचर भी फोंस में मिलने वाला है। इस साल कंपनी तीन फोंस Pixel 4a, Pixel 4a 5G और Pixel 5 को पेश करेगी। टीजर में भी कैमरा, नाइट साइट लो लाइट क्षमता, बोकेह, मेगापिक्सल और लॉन्गलास्टिंग बैटरी जैसे शब्द दिख रहे हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :