Google Pixel 4 को लॉन्च करने के बाद अब यह खबर आ रही है कि फ़ोन को 11W wireless charging सपोर्ट मिलेगा। अभी तक गूगल ने इस बाते में किसी भी तरह की डीटेल नहीं दी थी। ऐसे में यह फ़ास्ट चार्जिंग का अपडेट यूज़र्स को आश्चर्यचकित कर सकता है।
आपको बता दें कि इसी सम्बन्ध में Google Wireless Power Consortium ने Pixel 4 की फास्ट वायरलेस चार्जिंग क्षमता को अपने डाटाबेस में लिस्ट किया है। इतना ही नहीं, इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि Pixel 4XL भी 11W फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। Google Pixel 4 स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम तथा 90Hz डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
डिवाइस में Google की टाइटन M सिक्यूरिटी चिप को रखा गया है जिससे बेहतर डाटा सिक्योरिटी ऑफर की जा सके। Google Pixel 4 सीरीज़ एंड्राइड 10 पर आधिरत है। दोनों ही फोंस को तीन सालों तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। Pixel 4 में 5.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलित है जो HDR सपोर्ट के साथ आती है और इसका रेज़ोल्यूशन 444ppi है।
Pixel 4 में Wi-Fi 2.4GHz, 5GHz 802.11 a/b/g/n/ac और 2×2 MIMO सपोर्ट मिल रहा है। Pixel 4में Bluetooth 5.0 + LE, NFC, GPS, GLONASS और गूगल कास्ट का सपोर्ट भी मिल रहा है।