हम जानते हैं कि गूगल की ओर से अगले महीने गूगल की तीसरी पीढ़ी के मोबाइल फोंस यानी Google Pixel 3 सीरीज को लॉन्च किया जाना है। और इस लॉन्च के करीब ही Google Pixel 2 XL मोबाइल फोन की कीमत में बड़ी कटौती देखने में आ रही है। अब आप गूगल पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन को मात्र Rs 45,499 की कीमत में ले सकते हैं।
अभी अगले महीने ही गूगल की ओर से उसकी तीसरी पीढ़ी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को Google Pixel 3 सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किया जाना तय हो गया है, हालाँकि गूगल की इस नई फ्लैगशिप सीरीज के लॉन्च से पहले ही कंपनी के पिछली पीढ़ी के फ्लैगशिप डिवाइस यानी Google Pixel 2 XL की कीमत में बड़ी कटौती सामने आई है।
अब आप इस डिवाइस को मात्र Rs 45,499 की कीमत में खरीद सकते हैं, हालाँकि आपको यह भी बता दें कि मुंबई आधारित महेश टेलीकॉम की ओर से आ रही खबर के अनुसार, अगर हम Google के Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो इस मोबाइल फोन को भारत में Rs 71,000 की बड़ी कीमत में लॉन्च किया गया था।
अब इस कीमत में कटौती को देखें तो आपको बता देते हैं कि यह लगभग 40 फीसदी होती है। इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस को अब 40 फीसदी कीमत में कटौती के साथ खरीद सकते हैं। इसके बारे में जानकारी महेश टेलीकॉम की ओर से ट्विटर पर एक ट्विट करके दी गई है। हालाँकि यह खबर मात्र Google Pixel 2 XL के लिए है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में Google Pixel 2 की कीमत में भी हम कटौती देख सकते हैं।
Pixel 2 और Pixel 2 XL दोनों फोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करता है। साथ ही दोनों फोन में डुअल पिक्सल सेंसर के साथ 12.2MP का रियर कैमरा मौजूद है। Google ने इस बार pOLED डिस्प्ले का विकल्प भी चुना है।
Google ने भारत में अपने डेड्रीम व्यू हेडसेट के अपडेटेड वर्जन की भी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि VR हेडसेट के नए वर्जन में वाइड व्यू फील्ड और इमेज क्लीयरिटी के साथ ही हाई परफॉर्मिंग लेंसेस हैं।