Google Pixel 10 Series को 20 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. हालाँकि, अभी यह सीरीज लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसे लेकर अब कुछ भी ऐसा नहीं है प्राइस को छोड़कर जो आपको नहीं पता हो. आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सभी आगामी फोन्स के स्पेक्स और फीचर लॉन्च से पहले ही सामने आ चुके हैं. Google की इस फोन सीरीज के सभी स्पेक्स और डिज़ाइन की डिटेल्स कुछ टिपस्टर की और से और कुछ कुछ खुद गूगल की ओर से सामने आई हैं. कंपनी के प्रोमोशनल मटेरियल में इन्हें दिखा दिया था. आइये जानते है कि Google Pixel 10 Series में आपको क्या क्या मिल सकता है.
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस साल Google की और से Google Pixel 10 Series में 4 फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है. इस सीरीज में कंपनी Pixel 10, Pixel 10 Pro के साथ साथ Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च कर सकती है. अभी हाल ही में Google की ओर से Pixel 10 Pro के डिज़ाइन की पुष्टि भी की जा चुकी है. इस फोन का टीजर भी जारी किया जा चुका है. इस टीजर में फोन के Curved Edges की फुल डिटेल्स साथ साथ इसका Horizontal Camera भी देखा जा सकता है.
Google के इस टीजर में यह भी सामने आ चुका है कि Google के इस फोन के स्पेशल ऑफर के लिए यूजर्स को मार्केटिंग ईमेल से 19 August तक साइनअप करना होगा. हालाँकि, इस ऑफर में कंपनी क्या देने वाली है, इसके बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि, यह कहीं न कहीं Pixel 10 Phones से जुड़ा ऑफर ही होने वाला है.
अगर लीक आदि पर ध्यान दें तो जानकारी मिलती है कि Pixel 10 में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है, इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स होने वाली है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोंम पर आपको गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलने वाला है. इस फोन में Google का नया Tensor G5 प्रोसेसर मिलने वाला है. इसमें आपको 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिलने वाली है. फोन में एक 4970mAh की बैटरी भी मिल सकती है. यह बैटरी 29W की वायर्ड चार्जिंग के अलावा 15W की वायरलेस चार्जिंग से लैस है.
Pixel 10 Pro के अलावा Pixel 10 Pro में एक 120Hz की LTPO OLED डिस्प्ले मिलने वाली है. इसके अलावा फोन की डिस्प्ले 6.3 और 6.8-इंच होने वाली है. यह डिस्प्ले 2250 निट्स की ब्राईटनेस के साथ आने वाली है. दोनों ही फोन्स में Tensor G5 प्रोसेसर ही होने वाला है, यह 1TB तक स्टोरेज से भी लैस है. Pixel 10 Pro XL को देखते हैं तो इस फोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 39W की चार्जिंग से लैस होगी. वहीँ अगर Pro मॉडल को देखते हैं तो यह फोन 4870mAh की बैटरी से लैस होने वाला है.
अगर Google के Foldable Phone की बात करें तो इस फोन को Google Pixel 10 Pro Fold के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. फोन में एक 6.4-इंच की बाहरी स्क्रीन के साथ साथ फोन में Pixel Fold वाली ही मेन स्क्रीन होने वाली है. इस फोन को कंपनी IP68 रेटिंग पर लॉन्च करेगी, इसके अलावा इसमें 5015mAh की बैटरी भी मिल सकती है. Google के Fold Phone को कंपनी Tensor G5 प्रोसेसर पर लॉन्च कर सकती है.
अगर Google Pixel 10 को देखते हैं तो यह पहली दफा होने वाला है कि गूगल के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, आमतौर पर कंपनी Pro Model में ऐसा कैमरा इस्तेमाल करती है. लीक आदि से पता चल रहा है कि फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 11MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है. फोन में एक 11MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है.
Pro और Pro XL स्मार्टफोन आदि में पिछले साल वाला ही कैमरा सेटअप नजर जा सकता है. दोनों ही फोन्स में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 48MP का टेलीफोटो लेंस होने वाला है. हालाँकि, अगर Fold Phone को देखते हैं तो यह 64MP के मेन कैमरा के स्थान पर एक 50MP का Samsung GN8 सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि, फोन के अन्य कैमरा स्पेक्स में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.