Google की और से Pixel 10 Series को लौन्चं करने की कवायद अब बढ़ा दी है. Google Pixel 10 Series को Made By Google Event में लॉन्च किया जाने वाला है, यह इवेंट 20 अगस्त को होने वाला है. इसका मतलब है कि यह डेट अब जल्दी जल्दी बड़ी तेजी से हमारी ओर आ रही है. हालाँकि, जैसे जैसे लॉन्च करीब आ रहा है, Google Pixel 10 Series को लेकर आने वाली जानकारी भी बढती जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस सीरीज को लेकर इन्टरनेट पर बहुत सी जानकारी सामने आई है. आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक प्रोमोशनल बैनर से यह भी जानकारी मिल रही है कि Google के इन फोन्स मॉडल्स को Google Play Store पर देखा जा चुका है, यहाँ से इनके डिजाईन से लेकर कुछ ऑफर्स की भी जानकारी मिली है.
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन फोन्स के स्पेक्स आदि भी सामने आये हैं. आइये जानते है कि इन फोन्स को लेकर क्या क्या सामने आया है.
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जो बैनर Play Store पर सामने आया है, इसे Android Authority की और से रिपोर्ट किया गया है, इस बैनर से जानकारी मिलती है कि कंपनी इस सीरीज में अपने 4 मॉडल लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 pro Fold होने वाले हैं. इसके अलावा तीन मॉडल को Grey Shade में देखा जा सकता है. इसके अलावा फोन का बेस मॉडल यहाँ डार्क ब्लू कलर में नजर आ रहा है.
इसके अलावा कुछ ऑफर्स भी सामने आये हैं, जिन्हें कंपनी ने एक्सीडेंटली शेयर कर दिया है, इसमें लिखा है कि यह ऑफर अर्ली बायर्स के लिए है. यहाँ जानकारी मिलती है कि जो भी लोग Pixel 10 को Play Store से खरिएने वाले हैं. उन्हें 50 डॉलर का ऑफर मिलने वाला है. यानी लगभग लगभग 4300 रुपये. यह ऑफर 13 October तक मान्य रहने वाला है. इसका मतलब है कि लॉन्च के बाद से बायर्स को लगभग लगभग 20 दिन मिलने वाले हैं. इस फोन को इस छूट के साथ खरीदने के लिए.
इसके अलावा बैनर लीस से यह सामने आया है कि आखिर फोन के डायमेंशन क्या होने वाले हैं. पता चलता है कि यह Google Pixel 9 मॉडल्स के मुकाबले थिक और हैवी हो सकते हैं. Google Pixel 10 और Google Pixel 10 Pro एक ही लेंथ और विथ में आ सकते हैं.
इसके दूसरी ओर, Google Pixel 10 Pro XL को भी इसी डायमेंशन में लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि, अगर Foldable Model की बात करें तो Pixel 10 Pro Fold को 5.2mm थिकनेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ePassport कैसे बनवाएं? जानिए पूरा प्रोसेस, इन नकली वेबसाइट्स से रहें 100 कोस दूर, करती हैं घोटाला