Google ने भारत में एक नया एजुकेशन एप्प “Bolo” लॉन्च किया है, जिसे खासतौर से प्राइमरी-ग्रेड में पढ़ने वाले बच्चों के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा सिखने के लिए बनाया गया है। Bolo एप्प में इन-एप्प “रीडिंग बडी” Diya को एड किया गया है जिससे बच्चे प्रोत्साहित होकर पढ़ें। वर्तमान में यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है और यह उन सभी स्मार्टफोंस पर काम करेगा जो एंड्राइड 4.4 किटकैट या उससे अधिक वर्जन पर चलते हैं।
Google के प्रोडक्ट मैनेजर नितिन कश्यप ने प्रेस रिलीज़ में बताया है कि, “Bolo एक रीडिंग ट्यूटर एप्प के रूप में तैयार किया गया है जो कि प्राइमरी-ग्रेड के बच्चों के लिए काफी लाभकारी होगा। हम 200 गांवों में बोलो एप्प का संचालन कर रहे हैं और इसके परिणाम काफी प्रोत्साही हैं। हम इस समय नॉनप्रॉफिट पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिससे कि अधिक लोगों तक इस एप्प का लाभ पहुंचाया जा सके।”
इनस्टॉलेशन के लिए आपके स्मार्टफोन में 50MB का स्टोरेज स्पेस होना चाहिए। नितिन कश्यप ने यह भी बताया कि इसे साइडलोडेड भी किया जा सकता है। एक बार इनस्टॉल करने के बाद एप्प को बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी उपयोग किया जा सकता है। Bolo एप्प को बिना एक्टिव गूगल अकाउंट के साइन अप किया जा सकता है। Bolo एप्प में हिंदी भाषा में 50 कहानियां और अंग्रेजी भाषा में 40 कहानियां रखी गई हैं। गूगल भविष्य में एप्प में और भी कहानियां जोड़ेगा। इसके अलावा, एप्प में वर्ड गेम्स और इन-एप्प रिवार्ड्स को भी रखा गया है जिससे कि यूज़र उत्साही होकर एप्प का उपयोग करें।
Google ने Bolo एप्प को खासतौर से भारत में लॉन्च किया है। नए बोलो एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Google Maps पर ऐसे करें घर का नाम और पता ऐड
Samsung ने पेश किए Galaxy Watch Active, Galaxy Fit और Galaxy Buds