गूगल असिस्टेंट अधिक स्मार्ट, मिलेंगी 6 नई आवाजें

Updated on 09-May-2018
By
HIGHLIGHTS

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को तेज करते हुए गूगल ने मंगलवार को घोषणा की कि लोग जल्द ही 'गूगल असिस्टेंट' से बात करने के लिए छह नई आवाजों में से एक का चयन कर सकते हैं, जिसमें संगीतकार जॉन लीजेंड की आवाज भी शामिल है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को तेज करते हुए गूगल ने मंगलवार को घोषणा की कि लोग जल्द ही 'गूगल असिस्टेंट' से बात करने के लिए छह नई आवाजों में से एक का चयन कर सकते हैं, जिसमें संगीतकार जॉन लीजेंड की आवाज भी शामिल है। सालाना डेवलपर सम्मेलन गूगल आई/ओ में कंपनी ने कहा कि छह विकल्पों में पुरुष और स्त्री दोनों की आवाजें शामिल हैं, उसे इसी साल जारी किया जाएगा। 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल अपने एआई की आवाज को जीवंत बनाने पर काम कर रहा है। यह बिल्कुल प्राकृतिक होगा और जैसे लोग बोलते हैं, वैसा ही सुनने में लगेगा।

असिस्टेंट का नया संस्करण एक टेक मशीन लर्निग टेक्नॉलजी पर बना है, जिसका नाम वेवनेट है, जिस पर कंपनी ने 18 महीने पहले काम शुरू किया था। 

नया शक्तिशाली अस्सिटेंट अब दो वाक्यों की पहचान कर सकता है, जो और लगाकर बोले गए हों और दोनों का अलग-अलग जवाब दे सकता है। 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By