Barcelona में चल रहे MWC 2019 के दौरान Google ने इस बात की घोषणा कर दी है कि जल्द ही आने वाले कुछ महीनों में उसके स्मार्ट असिस्टेंट को Android Messages में इंटेग्रटे किया जायेगा। स्मार्ट रिप्लाई सेक्शन में अगर आप Messages app का इस्तेमाल करते हुए किसी को टेक्स्ट कर रहे हों तो हो सकता है कि Google Assistant button दिखे। बटन पर टैप करते हुए आप अपना सवाल पूछ सकते हैं और टेक्स्ट फील्ड में आपको उसका जवाब आएगा। फिलहाल यह फीचर अभी केवल English language के लिए ही है।
Google ने यह भी कहा है कि ऐसा करने के दौरान वह आपके टेक्स्ट नहीं रीड करता है। कंपनी के सर्वर पर भेजी गयी जानकारी ही ऐप से Google Assistant से आपका पूछा गया सवाल होगा। कंपनी ने इसे “suggestion chips” कहा है और यह, आप क्या टाइप कर रहे हैं, उसके लोकल एनालिसिस पर निर्भर करता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपसे कोई उसके साथ रेस्टोरेंट जाने के लिए कहता है तो Google एक pizza emoji दिखायेगा और ‘yes’ कहेगा, और एक बटन भी दिखायेगा जो रेस्टोरेंट सर्च करेगा। सुझाव और Assistant box पर टैप करने पर एक कार्ड दिखाई देगा जो रीतौरेंट के बारे में आपको जानकारी देगा। इसके साथ ही आप उस सुझाव को चैट में शामिल यूज़र को भी भेज सकते हैं। यह फीचर गूगल की मैसेजिंग ऐप Allo के बंद होने के बाद आता है। मार्च में इस ऐप के बंद होने पर Google Android Messages कंपनी का प्राइमरी मेसेजिंग ऐप होगा। यह मैसेज ऐप SMS, MMS और RCS को सपोर्ट करता है।
Google ने वॉइस टाइपिंग की भी घोषणा की है यह Google Assistant के ज़रिये KaiOS के साथ आने वाले डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे स्मार्ट फीचर फोन के लिए तैयार किया गया है। इस speech-to-text feature की मदद से फीचर फ़ोन यूज़र्स किसी टेक्स्ट फील्ड को अपनी वॉइस से पॉप्युलेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको टाइप करने के लिए Assistant button को होल्ड करना पड़ेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें :
MWC 2019: नए माइक्रो SD एक्सप्रेस की घोषणा
MWC 2019 में दिखा OnePlus 5G प्रोटोटाइप