दो रियर कैमरों के साथ लॉन्च हुआ जिओनी S9 स्मार्टफ़ोन

Updated on 16-Nov-2016
HIGHLIGHTS

जिओनी S9 में एक 5.5-इंच की डिस्प्ले भी दी गई है.

जिओनी ने बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन S9 पेश किया है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन है जिसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं. बाज़ार में इनदिनों ज्यादातर कंपनियां दो रियर कैमरों से लैस स्मार्टफ़ोन पेश कर रही है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

जिओनी S9 स्मार्टफ़ोन में यूनिबॉडी एल्युमीनियम डिज़ाइन 2.5D कर्वड ग्लास के साथ दिया गया है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6755 प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है.

जिओनी S9 स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सब्जेक्ट को डेप्थ देता है, वहीँ दूसरा कैमरा बोकेह इफ़ेक्ट देता है. जिओनी S9 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

जिओनी S9 स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन की थिकनेस 7.4mm और वजन 168 ग्राम है. इसकी कीमत 2,499 Yuan (लगभग Rs 24,990) है और यह नवम्बर में उपलब्ध होगा. यह गोल्ड, ब्लैक और रोज गोल्ड रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :