नेपाल में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत NPR 21,999 है, जो की भारत के लगभग Rs. 13,800 हैं.
जिओनी P7 मैक्स स्मार्टफ़ोन को अभी इसी महीने नेपाल में पेश किया गया है, यह स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक भारत में भी पेश हो जाएगा. अभी तक कंपनी की वेबसाइट पर इस स्मार्टफ़ोन को ‘कमिंग सून’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है. नेपाल में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत NPR 21,999 है, जो की भारत के लगभग Rs. 13,800 हैं.
नेपाल में जिओनी P7 मैक्स में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह 2.2GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर और पॉवरVR G6200 GPU से लैस है. इसमें 3GB रैम भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4G का सपोर्ट भी मौजूद है.
इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इस फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई, GPS/AGPS, माइक्रो USB और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.