मोबाइल निर्माता कंपनी Gionee M6S Plus अगले हफ्ते चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन की प्रेस इनवाइट इमेज के मुताबिक इस डिवाइस में एक इंक्रिप्टेड चिप मौजूद होगी जिससे यूजर का प्राइवेट डाटा सिक्योर रहेगा.
इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा. Gionee M6S Plus को पिछले महीने TENNA पर लिस्टेड पाया गया था. इसके मुताबिक इस डिवाइस में 6 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.
इस डिवाइस में 2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 6020mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी उपलब्ध है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi (802.11 ac/a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, ग्रेविटी सेंसर और लाइट सेंसर मौजूद है.