पिछले हफ्ते जिओनी ने 7000mAh की बैटरी से लैस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक टीज़र शेयर किया था. अब चीन के इस मोबाइल डिवाइसेस निर्माता ने वेइबो पर एक पोस्ट शेयर करके घोषणा की है कि, वह 26 दिसम्बर को चीन में एक इवेंट का आयोजन करेगी जहाँ वह जिओनी M2017 स्मार्टफ़ोन को पेश करेगी. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खासियत है, इसकी बैटरी. दरअसल कंपनी इस फ़ोन में 7000mAh की बैटरी दे रही है. वैसे अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
वैसे अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई लीक्स भी सामने आ चुके हैं, जिनके जरिये इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी भी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560पिक्सल होगा. साथ ही उम्मीद है कि यह फ़ोन 1.9GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 6GB की रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 510 GPU भी दिया गया है. उम्मीद है कि इस फ़ोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.
उम्मीद है कि, यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें एक ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. इस फ़ोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा, एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का. सामने की तरफ इस फ़ोन में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. इस फ़ोन में एक होम बटन भी मौजूद होगा, जो फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी काम करेगा.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस