Airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए “Exclusive Access program” की घोषणा की है जो 4 अप्रैल को रखा जायेगा। Redmi Note 7 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसके बैक में कंपनी ने 48-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
खास बातें:
भारत में Redmi Note 7 की शुरूआती कीमत है 9,999 रुपए
एयरटेल ने की Exclusive Access program की घोषणा
Redmi Note 7 Pro में 48 मेगापिक्सल
Xiaomi Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 को आज भारत में सेल पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यूज़र्स इन डिवाइस को एक बार फिर खरीद सकते हैं। इन डिवाइस को फरवरी 2019 में लॉन्च करके मार्च में उतारा गया था। आप इन स्मार्टफोन्स आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और Mi.com से खरीद सकते हैं। Redmi Note 7 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसके बैक में कंपनी ने 48-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 675 SoC के साथ 6GB तक की रैम दी गई है।
इसके साथ ही Airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए “Exclusive Access program” की घोषणा की है जो 4 अप्रैल को रखा जायेगा। इस सेल के ज़रिये Airtel यूज़र्स को Xiaomi के लेटेस्ट Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro फ़ोन्स का एक्सेस मिलेगा। सेल में यूज़र्स के लिए फ्लिपकार्ट पर Axis बैंक Buzz कार्ड ऑफर भी है जिसमें 5 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप इसे Mi.com से खरीदते हैं और एयरटेल यूजर है तो आपको 1120जीबी 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
कीमत की बात करें तो भारत में Redmi Note 7 का दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज का है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!