खास बातें:
Realme 'Holi Days' Sale की शुरुआत कर चुका है। इस सेल में कंपनी अपने Realme U1 और Realme 2 Pro स्मार्टफोन्स को सेल के लिए उपलब्ध रही है। यूज़र्स के लिए यह सेल13 मार्च से शुरू हुई और 15 मार्च तक चलेगी। इस Holi Days offers के लिए स्मार्टफोन्स को Flipkart के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यूज़र्स इसे खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि सेल में Realme U1 और Realme 2 Pro को यूज़र्स इस सेल के दौरान 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। Realme के इन दोनों फ़ोन्स के साथ ही कंपनी Realme Backpack को भी केवल 1 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीँ इस ऑफर से जुडी खास बात यह है कि यह ऑफर 13-14 मार्च को पहले 50 ग्राहकों के लिए ही रखा गया है।
रियलमी के प्रमोशनल ऑफर के मुताबिक, Realme U1 सेल में यूज़र्स इसे 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीँ इसकी मार्किट कीमत 10,999 रुपये है। Realme Holi Days Sale में Realme 2 Pro की बात करें तो इसे भी यूज़र्स 11,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं जबकि इसकी मार्किट कीमत 12,990 रुपये है।
Realme ने इस सेल में Realme Backpack को भी 1 रुपये में उपलब्ध कराया है लेकिन यह ऑफर सीमित है। 13 और 14 मार्च को दोपहर 12 बजे सेल में हिस्सा लेने वाले पहले 50 ग्राहकों के लिए ही इस प्रोडक्ट को 1 रुपये में खरीदने का मौका दिया गया था। वहीँ आपको बता दें कि कंपनी के ही लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 की पहली सेल मंगलवार को आयोजित हुई थी।
इस फ़ोन को दो बार दोनों सेल के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। Realme ने भी इस बात की घोषणा की है कि वह 2 लाख 10 हज़ार से ज़्यादा Realme 3 डिवाइस को बेचने में सफल रही है। वहीँ रियलमी 3 की दूसरी सेल में 60 हज़ार से ज़्यादा यूनिट बिके थे। पहली सेल में 1,50,000 Realme 3 हैंडसेट बिके। यूज़र्स के लिए Realme 3 की अगली सेल 19 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित की जा रही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
अन्य Realme फोंस को भी मिलेगा Realme 3 नाईटस्केप फीचर
Xiaomi Redmi Note 7 और Note 7 Pro की अगली सेल 20 मार्च को होगी शुरू