नोकिया ब्रांड के ट्रू वायरलैस ईयरबड्स BH-705 को लेकर कंपनी का यह दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसमें चार घंटे का म्यूजिक प्लेबैक या टॉकटाइम यूज़र्स को मिलता है।
खास बातें:
डिवाइस में मिलता है चार घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध ईयरबड्स
9047 रुपये की कीमत में मिल रहा है डिवाइस
नोकिया के शानदार 'ट्रू वायरलैस ईयरफोन BH-705' को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है। इन्हें भारत में यूज़र्स के लिए 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीँ अब आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। जी हाँ, आपके पास इसे खरीदने का अच्छा मौका है। दरअसल हाल ही में मिली NPU की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ईयरबड्स को अमेजन इंडिया के जरिए पूरे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीँ BGR की रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस पर 952 रुपये के डिस्काउंट उपलब्ध कराया गया है जिसके बाद 9047 रुपये की कीमत में यूज़र्स इसे खरीद सकते हैं।
इसके अलावा यह ईयरबड्स Nokia के ऑनलाइन स्टोर पर अपनी असल कीमत के साथ 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। आपको बता दें कि नोकिया के इन ट्रू वायरलैस ईयरफोन BH-705 को iFDesign Award 2019 भी मिल चुका है। नोकिया ने इसे ईयरबड्स को भारत में नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट और बाकी ऑनलाइन स्टोर के साथ ऑफलाइन मार्केट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
ट्रू वायरलैस ईयरबड्स को सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी भी दी गयी है। आपको बता दें कि ये ईयरबड IPX4 रेटिड है और यह स्वैट और स्पलैश रेसिस्टेंस हैं। इसमें LED चार्ज इंडिकेटर भी है, जो इसके चार्ज होने पर चार्ज का स्टेटस बताता है। आपको बता दें कि नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट में इस बात का दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आपको इसमें चार घंटे का म्यूजिक प्लेबैक या टॉकटाइम मिलेगा। इसके साथ ही इसका स्टैंडबाय टाइम 70 घंटों का है। इसके चार्जिंग केस से आप ईयरबड्स को 3 से ज्यादा बार चार्ज कर सकते हैं।