ये हैं Digit Zero 1 अवॉर्ड विनर प्रोडक्ट्स, इन पर पाएं बेहतरीन डील्स

Updated on 01-Apr-2019
HIGHLIGHTS

हम आपके सामने कुछ ऐसे फ़ोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं जो Digit Zero 1 अवॉर्ड विनर प्रोडक्ट्स में शामिल हैं। इनमें OnePlus, Redmi, Mi A2 और Huawei शामिल हैं।

Digit ने हाल ही में अपने Digit Zero 1 अवॉर्ड विनर प्रोडक्ट्स को पेश किया है जिनमें कुछ स्मार्टफोन्स शामिल हैं जो परफॉरमेंस और फीचर्स के मामले में काफी दमदार हैं। इन फ़ोन्स में आपको वो सबकुछ मिलेगा जो आप एक स्मार्टफ़ोन में चाहेंगे, फिर चाहे बात कैमरा की हो, प्राइस की, बैटरी की या ओवरऑल परफॉरमेंस की, आप इन डिवाइस पर भरोसा कर सकते हैं। अमेज़न पर आप इन स्मार्टफोन्स पर इस समय अच्छी डील्स पा सकते हैं जहाँ आपको No Cost EMI के साथ डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

OnePlus 6T

Mirror Black कलर में आप OnePlus 6T फ़ोन के 6GB RAM, 128GB Storage वैरिएंट को 37,999 रुपए में अमेज़न पर खरीद सकते हैं। आपको इसमें 16+20 MP ड्यूल रियर कैमरा मिलता है। डिवाइस OxygenOS Android 9.0 Pie पर रन करता है और 2.8GHz Qualcomm Snapdragon 845 octa-core processor से लैस है।

Mi Redmi Y2

ब्लैक 3GB RAM, 32GB Storage वैरिएंट के साथ इस फ़ोन को आप 10,499 रुपए की मार्किट कीमत में न खरीद कर अमेज़न से 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस तरह आपको इसपर 1,500 रुपए की छूट मिलती है। इसमें 12+5 MP ड्यूल रियर कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5.99-inch HD+ full screen डिस्प्ले आती है।

Mi A2

Mi A2 को यूज़र्स 4GB RAM, 64GB Storage 17,499 रुपए की जगह 11,999 रुपए में ऐमज़ॉन से खरीद सकते हैं। इस तरह इसपर आपको 5,500 रुपए का डिस्काउंट मिलता है। यह डिवाइस Android v8.1 Oreo के साथ 2.2GHz Qualcomm snapdragon 660 octa core processorसे लैस है।इसमें 3010 mAH lithium Polymer battery का इस्तेमाल हुआ है।

Huawei Mate 20 Pro

Huawei Mate 20 Pro को 6GB RAM, 128GB Storage में 79,990 रुपए की मार्किट कीमत में न खरीद कर आप 15,000 रुपए कोई छूट के साथ 64,990 रुपए में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस 40MP Leica ट्रिपल रियर कैमरा+ 40MP (wide angle lens)+20MP (ultra wide angle lens)+8MP (telephoto), के साथ आता है। साथ ही इसमें 24MP फ्रंट कैमरा है जो 3D डेप्थ सेंसिंग को सपोर्ट करता है।

Apple iPhone Xs Max

एप्पल के इस  iPhone Xs Maxको आप 64GB वैरिएंट में 109,900 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 6.5-inch Super Retina display (OLED)HDR के साथ मिलती है।  यह डिवाइस IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। इसमें आपको 12MP ड्यूल कैमरा ड्यूल OIS और 7MP TrueDepth फ्रंट कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy Note 9

Samsung Galaxy Note 9 को आप 6GB RAM, 128GB Storage के साथ अमेज़न पर कई ऑफर्स के साथ केवल 67,900 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि इसकी मार्किट कीमत 73,600 रुपए है। इस तरह आप इसपर 5,700 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह डिवाइस 12 MP + ड्यूल रियर कैमरा (F1.5/F2.4) + 12 MP (F2.4) और फ्रंट कैमरा 8 MP (F1.7) के साथ आता है। यह फ़ोन आपको 6.4-inch QHD+ Super AMOLED Infinity डिस्प्ले के साथ मिलता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

ये हैं अप्रैल 2019 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स

सेल से पहले Samsung Galaxy S10 5G की कीमत का खुलासा

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :