Amazon India पर 'Honor Days sale'शुरू हो चुकी है और यह सेल 15 मार्च तक चलेगी। इस सेल के दौरान यूज़र्स के लिए Honor 8X, Honor 8C, Honor Play और Honor 7C को सस्ते दाम में उपलब्ध कराया गया है। सेल में Honor View 20 के साथ 4,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। यूज़र्स के लिए इन फ़ोन्स पर जहाँ बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं वहीँ Honor View 20 पर Axis Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
वहीँ इस सेल में Honor 8X के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को यूज़र्स 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जहाँ इसकी मार्किट कीमत 14,999 रुपये है इसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही Honor 8X का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप 15,999 रुपये में ले सकते हैं जिसकी मार्किट कीमत 16,999 रुपये है।
सेल में Honor 8C की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है जिसकी मार्किट कीमत 11,999 रुपये है। इसके साथ ही Honor Play 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी मार्किट कीमत 19,999 रुपये है।
Honor 7C के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसकी मार्किट कीमत 9,999 रुपये है। इस तरह आपको इस डिवाइस पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके साथ ही के साथ Honor View 20 पर आपको 4,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट अलग से मिल रहा है। एक्सचेंज डिस्काउंट वाला ऑफर Honor View 20 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ उपलब्ध है। सीके साथ ही आप इस फोन को 9 महीने की no-cost EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पैरिजन: Honor View 20 बनाम Honor View 10
15 मार्च को आ रहा Vivo V15, ये हो सकती है फ़ोन की कीमत