Flipkart Plus customers के लिए 8 बजे से शुरू होगी सेल
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor के Honor 20 और Honor 20i स्मार्टफोन्स को अब आप कई शानदार ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। जी हाँ, Flipkart पर आयोजित होने वाली Big Shopping Days सेल के दौरान ये सुनहरा मौका आपके पास है। यह सेल 15 जुलाई से शुरू हो रही है और 18 जुलाई तक चलेगी। यूज़र्स Honor 20 सीरीज़ यानी Honor 20 और Honor 20i स्मार्टफोन्स पर लाजवाब डील्स पा सकते हैं।
ये हैं सेल ऑफर्स
Honor 20 और Honor 20i स्मार्टफोन्स की खरीद पर कंपनी इन दोनों डिवाइस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए भी अगर आप इन फ़ोन्स को खरीदते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, अगर आप अपना पुराना फ़ोन नए फ़ोन्स से एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको Honor 20 पर 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि Flipkart Plus customers के लिए यह सेल सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी जबकि बाकी यूज़र्स के लिए यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Honor 20, Honor 20i की भारत में कीमत
कीमत की बात करें तो Honor 20i को 14,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है जिसमें आपको 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलता है। आप इसे Midnight Black, Phantom Blue और Phantom Red कलर में खरीद सकते हैं। वहीँ Honor 20 की कीमत 32,999 रुपये है और इसमें आपको 6जीबी रैम के साथ 28जीबी स्टोरेज मिलता है।