iPhone 6 पर पेटीएम और ICICI का बढ़िया कैशबैक ऑफर मिल रहा है जिसके बाद इस नए आईफोन को 14,577 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
पेटीएम की महाकैशबैक सेल का आज दूसरा दिन शुरू हो चुका है जहां कई स्मार्टफोंस और अन्य केटेगरी के कई प्रोडक्ट्स पर दमदार कैशबैक मिल रहा है। Paytm मॉल की यह महा कैशबैक सेल 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी। आज के कैशबैक ऑफर में Apple iPhone 6 पर भारी कैशबैक मिल रहा है जिसके बाद आप इस आईफोन को 14000 रूपये की कीमत के अन्दर खरीद सकते हैं।
Apple iPhone 6 को पेटीएम मॉल पर 24,246 रूपये की कीमत में लिस्टेड किया गया है जहां कम्पनी 5050 रूपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। अगर आप MALLFESTIVE8050 प्रोमो कोड का उपयोग करते हैं तो 5050 रूपये का कैशबैक और 3000 रूपये का पेटीएम मॉल कैशबैक युनीक प्रोमोकोड मिलेगा जिसके बाद यह आईफोन 16,196 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा iPhone 6 को ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा खरीदने पर कम्पनी 10% का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। ICICI के कैशबैक के बाद यह iPhone 6 14,577 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कैशबैक iPhone 6 के 32GB वैरिएंट पर उपलब्ध है। यहां से खरीदें
Apple iPhone 6 की स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1334 x 750 पिक्सल है। इसमें एक 64-बिट क्वाड कोर एप्पल A8 मोबाइल चिपसेट मौजूद है। साथ ही यह 1GB की रैम से लैस है। इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है।
अगर Apple iPhone 6 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। एप्पल आईफ़ोन 6 में 1810mAH की बैटरी मौजूद है। Apple iPhone 6 का साइज 138.1 x 67.0 x 6.9 mm है। साथ ही इसका वजन 129 ग्राम है. यह मेटल बॉडी के साथ आता है।