अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 जुलाई में हो सकता है लॉन्च, मिलेगा 200MP का चकाचक कैमरा?

Updated on 22-May-2025

Samsung जुलाई 2025 में अपनी नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज़ के स्मार्टफोन्स—Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के ज़रिए Galaxy Z Fold 7 से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस बार Samsung ने डिज़ाइन और डिस्प्ले में बड़े बदलाव किए हैं। Galaxy Z Fold 7 अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन हो सकता है। आइए जानते हैं अब तक सामने आई पूरी जानकारी।

Samsung Galaxy Z Fold 7: क्या-क्या मिलेगा खास?

डिज़ाइन और डिस्प्ले

Galaxy Z Fold 7 इस बार अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन में आने की उम्मीद है, जिसकी मोटाई अनफोल्ड करने पर केवल 3.9mm हो सकती है। लुक्स के मामले में यह Galaxy Z Fold 6 स्पेशल एडिशन से मिलता-जुलता हो सकता है। फोन में नया और बेहतर हिंज सिस्टम हो सकता है, जिससे स्क्रीन की क्रीज़ (लाइन) कम दिखाई देगी। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5-इंच की AMOLED कवर स्क्रीन और 8.0-इंच की मेन फोल्डेबल AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद परफॉर्मेंस देंगे।

यह भी पढ़े – अब कोई नहीं कर पाएगा आपके आधार का गलत इस्तेमाल, ऐसे लगा दें डिजिटल ताला, बन जाएगा सुरक्षा कवच

परफॉर्मेंस और बैटरी

Galaxy Z Fold 7 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने की संभावना है, जिसे 12GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन Android 16 पर बेस्ड One UI 8 पर रन कर सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4400mAh की बैटरी हो सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैमरा फीचर्स

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) शामिल होगा। सेल्फी के लिए दो कैमरे मिल सकते हैं—एक 10MP का कवर स्क्रीन पर और एक 4MP का मेन स्क्रीन के अंदर।

लॉन्च डेट और संभावित कीमत

यह भी पढ़े – डिलीट हो गई फोटो-वीडियो? ये 3 ट्रिक अपनाएं और सब कुछ वापस पाएं! सारी यादें मिनटों में हो जाएंगी रिकवर

Samsung Galaxy Z Fold 7 को जुलाई 2025 में आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसे पिछले वर्जन के समान प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि अब तक कीमत में बढ़ोतरी की जानकारी सामने नहीं आई है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :