उम्मीद तो यह भी है नया फ्लैगशिप में फिजिकल होम बटन मौजूद न हो.
सैमसंग का नेक्स्ट फ्लैगशिप डिवाइस बहुत ही नए और खास फीचर्स के साथ पेश हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन का हार्डवेयर में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. ये सैमसंग के मौजूदा फ्लैगशिप डिवाइस से हार्डवेयर के मामले में बहुत ही अलग होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी के नए फ्लैगशिप में क्लिक होने वाला होम बटन मौजूद नहीं होगा. उम्मीद कि जा रही है कि नए फ्लैगशिप में एप्पल आईफ़ोन 7 में मौजूद टेक्नोलॉजी जैसी ही टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. उम्मीद तो यह भी है नया फ्लैगशिप में फिजिकल होम बटन मौजूद न हो. साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर को भी फ़ोन में कहीं और प्लेस किया जायेगा.
इसके साथ ही जानकारी मिली है कि सैमसंग के नए फ्लैगशिप डिवाइस में दो रियर कैमरे मौजूद होंगे. अभी हाल ही में एप्पल ने अपने आईफ़ोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे दिए हैं. इसके साथ ही गैलेक्सी S8 में Exynos 8895 और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 830 प्रोसेसर में से किसी एक के होने की जानकारी भी मिली है.