अगर आप एक नया टॉप-एंड स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एकदम सही समय हो सकता है। Samsung का सबसे नया फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra अब Amazon पर बहुत ही सस्ते दाम में सेल हो रहा है। इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट, जो असल में 1,29,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था, अब बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट्स का फायदा उठाने पर 1,06,000 रुपए के अंदर आपका हो सकता।
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा अभी अमेज़न पर 1,07,150 रुपए में लिस्टेड है। इसके सभी कलर वैरिएंट्स पर 22,849 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यानि इस स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन को अब तक की सबसे सस्ती प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर ई-कॉमर्स कंपनी 1500 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से दे रही है, जिससे हैंडसेट की कीमत घटकर 1,05,650 रुपए रह जाएगी।
इसके अलावा, यहां एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसके साथ ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन्स को को ट्रेड-इन करके इस डील को और भी बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा, अगर ग्राहक एक साथ पूरी पेमेंट नहीं करना चाहते, तो वो EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं जो 5,195 रुपए से शुरू होती हैं।
यह भी पढ़ें: लाइफ में एक बार जरूर देखें ये 5 क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज, Prime Video पर हैं मौजूद
सैमसंग ने गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को टाइटेनियम बॉडी और 6.9-इंच डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले से लैस किया है जो 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्क्रीन 120Hz तक रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है। S25 Ultra को स्नैपड्रैगन 8 इलीट पावर देता है। इसमें सैमसंग के Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं और यह One UI 7 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है। सैमसंग इस फोन के साथ सात साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करता है।
Galaxy S25 Ultra में फोटोग्राफी के लिए एक 200MP प्राइमरी सेंसर, 10MP 3x टेलीफ़ोटो लेंस, 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस और एक 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Galaxy S25 Ultra प्रीमियम डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और उपयोगी AI फीचर्स के साथ एक ट्रू फ्लैगशिप के तौर पर उभरकर सामने आता है। और इस लिमिटेड-टाइम डिस्काउंट के साथ यह हर उस ग्राहक के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन जाता है जो अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहा है।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताया गया प्रोडक्ट आपको फास्ट डिलीवरी में मिल जाएगा। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के कई अन्य बेनेफिट भी हैं। यहां क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea का अनलिमिटेड 5G चलाने के लिए ये है सबसे सस्ता प्लान, बेनेफिट्स देख खुशी से झूम उठेंगे