Samsung के लेटेस्ट One UI 7 अपडेट ने जहां कई नए फीचर्स और बेहतर विज़ुअल्स का वादा किया था, वहीं अब कई यूज़र्स इसके कारण परेशान नज़र आ रहे हैं। Galaxy S24 और Galaxy Z Fold 6 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के यूज़र्स बैटरी बैकअप में अचानक गिरावट की शिकायत कर रहे हैं।
One UI 7, Android 15 सोफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें बहुत से फीचर मिलते हैं जैसे लाइव नोटिफिकेशन, लॉक स्क्रीन पर Now Bar और बेहतर सिस्टम ऐनिमेशन। लेकिन इस UI 7 के बाद कई यूज़र्स ने Samsung के सपोर्ट फोरम्स और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत की है।
एक Galaxy Z Fold 6 यूज़र ने बताया कि पहले दिन के खत्म होने तक 45-50% बैटरी बचती थी, लेकिन अब सिर्फ 20-25% ही बचती है। यही अनुभव कई Galaxy S24 यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
यह भी पढ़े:- iPhone 16 के दाम में भारी कटौती, Amazon Summer Sale में मिल रहा बेहद सस्ता, देखें पूरी डील
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभव है कि अपडेट के बाद बैकग्राउंड में ऐप्स और सेटिंग्स के ऑप्टिमाइजेशन के चलते बैटरी की ज़्यादा खपत हो रही हो। यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक चलती है और अक्सर कुछ समय बाद बैटरी बैकअप खुद-ब-खुद बेहतर हो जाता है।
यह भी पढ़े:- जल्द आ रहा Samsung का सबसे पतला फोन, Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट हुई लीक, देखें डिटेल्स
हालांकि, अभी तक Samsung की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले छोटे पैच अपडेट्स में यह बैटरी इशू ठीक किया जाएगा।