LPDDR5 RAM के साथ आ सकता है Galaxy S10

Updated on 14-Jan-2019
HIGHLIGHTS

2018 में लॉन्च किये गए अपने LPDDR5 मैमोरी चिप को सैमसंग अब अपने आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy S10 में इस्तेमाल कर सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने आने वाली Galaxy S10 सीरीज़ के डिवाइस में कर सकती है।

खास बातें:

  • 20 फरवरी को लॉन्च हो सकता है Galaxy S10
  • फोल्डेबल स्मार्टफोन बन सकता है लॉन्च का हिस्सा
  • LPDDR4X chips से 30% ज़्यादा किफायती है यह चिप

 

2018 में स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Samsung ने दुनिया के पहले LPDDR5 मैमोरी चिप्स का खुलासा किया था और इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी आने वाले अपने नेक्स्ट-जनरेशन के स्मार्टफोन्स में इस चिप का इस्तेमाल कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा हो सकता है कि अपने अगले लॉन्च इवेंट में कंपनी अपनी Galaxy S10 सीरीज़ में S10 Lite और S10+ को भी शामिल कर उसमें इस चिप का इस्तेमाल कर सकती है।

ट्विटर पर एक टिपस्टर की रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 फ़ोन्स 20 फरवरी को लॉन्च हो सकते हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि LPDDR5  चिप्स LPDDR4X chips के मुकाबले ज़्यादा पावर-एफिशियंट हैं। इसके साथ ही यह नई टेक्नोलॉजी 1.5x गुना ज़्यादा 6,400Mbps डाटा ट्रांसफर स्पीड देती है। सैमसंग का कहना है कि ये high-bandwidth chips AI-पॉवर्ड ऐप्स और साथ ही 5G फ़ोन्स को भी सपोर्ट करेंगी।  ऐसे में यह कहा जा सकता है कि केवल 5G-इनेबल्ड Galaxy S10 को ही इस नई मैमोरी का फायदा मिल सकता है लेकिन उम्मीद यही है कि सैमसंग अपने अपकमिंग सभी फ़ोन्स में इस चिप का इस्तेमाल करेगा।

Galaxy S10 फ़ोन्स की बात करें तो अभी तक की लीक रिपोर्ट्स और रूमर्स के मानें तो फ्लैगशिप फ़ोन का "Lite" वर्ज़न 5.8-inch Infinity-O डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही Infinity-O display के साथ selfie camera के लिए डिस्प्ले होल भी दिया गया है। वहीं इसमें नौच नहीं होगा।

वहीं Galaxy S10 में बड़ी curved Infinity-O डिस्प्ले हो सकता है। Galaxy S10 में 6.1-Inch के selfie camera के लिए सिंगल होल दिया जा सकता है। Plus-sized model में वहीं आपको 6.4-inch display मिल सकता है। साथ ही dual selfie camera के लिए कट-आउट्स के साथ यह डिवाइस आ सकता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :