इस शानदार कलर वैरिएंट में आ सकता है Samsung Galaxy S10

Updated on 12-Feb-2019
HIGHLIGHTS

Galaxy S10 की एक तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने अपकमिंग फ़ोन को Cinnabar Red कलर मॉडल के साथ पेश कर सकती है।

खास बातें:

  • Samsung Galaxy S10 दिखा नए कलर में
  • लिमिटेड एडिशन वैरिएंट हो सकता है स्मार्टफोन

 

20 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान सैमसंग Galaxy S10 सीरीज़ के फ़ोन्स की घोषणा कर सकता है। आधिकारिक घोषणा से पहले ही डिवाइस को लेकर कई लीक्स आ रहे हैं। कंपनी Galaxy S10 Lite, स्टैंडर्ड Galaxy S10 और Galaxy S10 Plus को ला सकती है। इन तीनों में जहाँ Galaxy S10 Lite को S10e नाम भी दिया जा सकता है, का सीधा मुक़ाबला iPhone XR से हो सकता है। इसके साथ ही कई कलर्स में फ़ोन को लॉन्च किया जा सकता है।

Galaxy S10e को पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक Canary Yellow कलर में उतरा जा सकता है वहीं एक और हाल ही में GSMArena के ज़रिये  Mobile Crypto Tech से रिपोर्ट आयी है कि स्टैण्डर्ड गैलेक्सी S10 को Cinnabar Red कलर मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह फ़ोन का स्पेशल एडिशन हो सकता है जिसे लॉन्च के दौरान पेश न किया जाए लेकिन बाद में कंपनी इसे मार्किट में उतार सकती है। यह नया Cinnabar Red कलर मॉडल लिमिटेड एडिशन हो सकता है जो केवल कुछ ही क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाये।

लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो Galaxy S10+ को 1TB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ रिलीज़ किया जा सकता है। Samsung Philippines के Early Pre-order page के मुताबिक इस स्पेशल वैरिएंट को 15 मार्च तक देश में लाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह इंडस्ट्री का पहला  one-terabyte (TB) embedded Universal Flash Storage (eUFS) 2.1 है जो नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल ऐप्स के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S10 Snapdragon 855/Exynos 9820 प्रोसेसर से लैस हो सकता है जो कई वैरिएंट्स में आ सकता है। Galaxy S10e 5.8-इंच 2K Super AMOLED डिस्प्ले के साथ, Galaxy S10 6.1इंच 2K Super AMOLED डिस्प्ले और Galaxy S10+ 2K Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। Galaxy S10e में पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीँ बाकी दोनों वैरिएंट्स में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

कीमत की बात करें तो Galaxy S10e को 749 euros यानी लगभग 61,000 रुपए मे, Galaxy S10 को 899 euros यानी लगभग 73,000 रुपए में 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए, और 8GB + 512GB  के लिए 1149 euros यानी लगभग 94,000 रुपए में उपलब्ध कराया जा सकता है। ऐसे ही Galaxy S10+. वैरिएंट्स के मलिए भी 1049 यानी लगभग 85,000 रुपए और 1299 euros यानी लगभग 1.06 lakh रुपए देने पड़ सकते हैं। S10 Plus 12GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ 1599 euros यानी लगभग 1.30 lakh में आ सकता है।

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :