Samsung Galaxy Note 8 की ऐसी बहुत कम डिटेल्स बची हैं जो अभी लीक ना हुई हों. अब आने वाले Samsung Galaxy Note 8 की बैटरी के बारे में भी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं.
Leaks द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में दो Samsung बैटरी का खुलासा हुआ है, दोनों ही बैटरी 3,300mAh कैपेसिटी की हैं और ऐसा माना जा रहा है कि यह Galaxy Note 8 के लिए इस्तेमाल की जाएँगी. इसका मतलब यह बैटरी Galaxy S8 और Galaxy S8+ के बीच अपनी जगह बना पाएगी, जो 3,000mAh और 3,5000mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध हैं.
फ्लिपकार्ट पर मिल रही हैं ये बेस्ट डील्स
ऐसा पहली बार नहीं है, जब हम Galaxy Note 8 की बैटरी के बारे में बात कर रहे हैं, इससे पहले Evan Blass के एक लीक में भी इस स्मार्टफोन की बैटरी साइज़ के बारे में दावा किया गया था. लीक में यह भी खुलासा किया गया है कि यह स्मार्टफोन USB-C पोर्ट द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है और वायरलेस तरीके से भी इसे चार्ज किया जा सकता है.
Blass ने भी अपने लीक में यह खुलासा किया था कि Galaxy Note 8 वाटर और डस्ट प्रुफ IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा. डिज़ाइन के मामले में, Galaxy Note 8, Galaxy S8 और Galaxy S8+ की कार्बन कॉपी होगा. बल्कि, Galaxy Note 8 की 6.3 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले Galaxy S8+ से थोड़ी बड़ी है. Galaxy Note 8 की डिस्प्ले 1440×2960 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ 18.5:9 के रेश्यो में उपलब्ध होगी. यह डिवाइस 162.5×74.6mm और 8.5mm की मोटाई में उपलब्ध होगा.
Galaxy Note 8, US को छोड़कर पूरी दुनिया में Samsung के एक्सिनोस 8895 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. US में यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ आएगा. Galaxy Note 8 के प्रोसेसर में 6GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट उपलब्ध होगा.
ऑप्टिक्स के लिए, Galaxy Note 8 के बेक पर डुअल-कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल के 2 सेंसर मौजूद होंगें. इसका प्राइमरी कैमरा वाइड-एंगल, f/1.7 अपर्चर और डुअल-पिक्सल ऑटो फोकस तथा सेकेंडरी एक टेलीफोटो लेंस, f/2.4 और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मौजूद होगा. इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेंसर और एक f/1.7 ऑटो-फोकस लेंस उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy Note 8, 23 अगस्त को New York में लॉन्च होने वाला है. सितम्बर की शिपमेंट में यह मिडनाइट ब्लैक और मेपल गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा और उसके बाद यह ओर्चिड ग्रे और डीप सी ब्लू कलर में भी उपलब्ध होगा. यह भी खुलासा हुआ है, कि यूरोप में Galaxy Note 8 की कीमत €1,000(लगभग Rs 75,000) के आस-पास रहेगी.