Galaxy A Series new phones to launch soon in india check details
सैमसंग ने इस बात के पुष्टि कर दी है कि वह आने वाले कुछ दिनों में इंडिया के बाजार में अपने तीन नए मोबाइल फोन्स को लॉन्च कर सकता है, यह तीनों ही फोन्स Galaxy A Series में लॉन्च होने वाले हैं। हालांकि, कंपनी ने या इंटरनेट पर इन फोन्स के नामों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन फोन्स में सैमसंग गैलेक्सी A56 और गैलेक्सी A36 स्मार्टफोन हो सकते हैं। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी अपने Galaxy A26 को भी इन फोन्स के साथ लॉन्च कर सकती है। ऐसा करके यह तीनों ही फोन Galaxy A Series का हिस्सा होने वाले हैं। आइए जानते है कि सैमसंग के इन फोन्स में आपको कौन से स्पेक्स और कैसे फीचर मिल सकते हैं।
सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से यह जानकारी दी है कि वह अगले हफ्ते इंडिया के बाजार में अपने तीन नए Galaxy A Series के तहत आने वाले फोन्स को लॉन्च करने वाला है। ऐसा भी जानने को मिल रहा है कि यह लॉन्च मार्च 2025 के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के एक लैन्डिंग पेज से यह जानकारी मिलती है कि इन कंपनी 2 मार्च को इंडिया में कुछ लॉन्च करने वाली है, ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन ही इन तीन ही Galaxy A Series के फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Aashram Season 3 Part 2: MX Player नहीं यहां पर देख लें पूरी सीरीज, मोबाइल में आज ही डाउनलोड कर लें ये ऐप
प्रेस रिलीज से यह भी जानकारी मिल रही है कि Galaxy A Series में लॉन्च होने वाले यह फोन सैमसंग गैलेक्सी A55 और गैलेक्सी A35 की जगह ले सकते हैं, इन दोनों ही फोन्स को इंडिया के बाजार में एक साल लॉन्च के आसपास लॉन्च किया गया था। हालांकि, जैसे कि मैंने आपसे पहले भी कहा है कि अभी आगामी सैमसंग फोन्स के नामों के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह फोन्स सैमसंग गैलेक्सी A56 और गैलेक्सी A36 हो सकते हैं। अभी तक तीसरे मॉडल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसे लेकर भी ऐसा माना जा रहा है कि Galaxy A26 के तौर पर इसे लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A56 और गैलेक्सी A36 और Galaxy A26 के स्पेक्स आदि की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि Galaxy A26 में Exynos 2400e SoC हो सकता है। इसमें 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और Android 15 आधारित One UI 7 का सपोर्ट हो सकता है। यह 6.64 इंच के 120Hz फुल-HD डिस्प्ले से लैस होने वाला है। इसके अलावा अगर दो अन्य फोन्स की बात करें तो आइए जानते है कि इन फोन्स में क्या मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A56 में Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, हालांकि, इसकि आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, इसके अलावा Galaxy A36 में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर या फिर Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। अभी के लिए यह जानकारी भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। हालांकि, मिल रही जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन One UI 7 के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
कुछ समय पहले सामने आए एक टीजर की मानें तो इन स्मार्टफोनों को छह साल तक OS अपडेट्स मिल सकता है। इन स्मार्टफोनों में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे होने की संभावना जताई जा रही है। अभी के लिए आधिकारिक तौर पर बस एक माइक्रोसाइट को देखा जा सकता है, इसके अलावा एक रिलीज से भी कुछ जानकारी मिल रही है। इसके अलावा इन फोन्स को लेकर ज्यादा कोई जानकारी इंटरनेट पर सामने नहीं आई है।