LG ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है कि कंपनी जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G7 ThinQ के लिए Android 9 Pie अपडेट लाने वाली है। कहा जा रहा है कि 2019 की पहली तिमाही में G7 ThinQ के लिए अपडेट रोल-आउट होना शुरू हो जायेगा।
ख़ास बातें:
LG G7 ThinQ पर चल रही Android 9 Pie टेस्टिंग
MWC 2019 में LG 5G स्मार्टपगोने का हो सकता है लॉन्च
सबसे पहले साउथ कोरियाई यूज़र्स के लिए जारी होगा अपडेट
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G7 ThinQ 2019 की पहली तिमाही में एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट देने जा रही है। इस बात का खुलासा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर दिया है। आपको बता दें की कंपनी के मुताबिक इस अपडेट को सबसे पहले साउथ कोरियाई यूजर्स के लिए और और बाद में बाकी देशों के यूजर्स के लिए रोल-आउट किया जाएगा। ऐसे में इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी जगह यूज़र्स को अपडेट साल की दूसरी तिमाही तक मिल सकता है।
आपको बता दें कि LG ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस अपडेट की जानकारी दी है। LG ने फिलहाल इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है कि कोरियाई मार्किट के अलावा बाकी यूज़र्स के लिए इस अपडेट को कब तक जारी किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि MWC 2019 के दौरान LG कंपनी G7 ThinQ के 5G वैरिएंट को मार्किट में पेश कर सकती है। इसके साथ ही The Korea Herald की रिपोर्ट के मुताबिक, G7 ThinQ के अपग्रेड वर्जन में क्वालकॉम 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि बाकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फ्लैगशिप डिवाइस के लिए पहले ही एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी कर चुकी हैं। इसके साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट के साथ फोन में Adaptive Battery, App Actions, Slices, Digital Wellbeing जैसे फीचर्स यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराये जा सकते हैं।