iPhone 16 पर हजारों का डिस्काउंट, सेल में तगड़ा ऑफर, Apple का फोन खरीदने वाले हो जाइए तैयार!

Updated on 14-Jan-2026

Flipkart अपनी एनुअल Republic Day Sale होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स की एक वाइड रेंज पर ‘डीप डिस्काउंट्स’ ऑफर किए जा रहे हैं. इस सेल में स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर्स और वॉशिंग मशीन्स जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी. अगर आप iPhone 16 खरीदने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे थे, तो यह सेल आपके लिए एक बहुत बड़ा प्राइस ड्रॉप लेकर आई है. अब आप iPhone 16 को इसकी ओरिजिनल लॉन्च प्राइस से काफी कम दाम में ग्रैब कर सकते हैं. यह उन बायर्स के लिए गोल्डन चांस है जो प्रीमियम Apple डिवाइस को बजट में खरीदना चाहते हैं.

Flipkart पर iPhone 16 का डिस्काउंट

iPhone 16 को साल 2024 में 79,900 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था. iPhone 17 के डेब्यू के बाद, Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 16 की प्राइस घटाकर 69,900 रुपये कर दी थी, जो अब तक ज्यादातर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लागू है. हालांकि, Flipkart रिपब्लिक डे सेल के लिए, प्लेटफॉर्म ने 56,999 रुपये की इफेक्टिव प्राइस को टीज़ (Teased) किया है.

यहां यह नोट करना इम्पोर्टेन्ट है कि इस टीज़ की गई प्राइस के साथ एक एस्टरिस्क (*) लगा हुआ है, जो इंडिकेट करता है कि फाइनल अमाउंट तक पहुँचने के लिए बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और अन्य सीजनल डिस्काउंट्स को कंबाइन किया गया है. यानी अगर आप इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाते हैं, तभी आपको यह फोन इस कीमत में मिलेगा.

सेल डेट्स और अर्ली एक्सेस

Flipkart ने सेल की डेट्स भी कन्फर्म कर दी हैं. Flipkart Plus और Black मेंबर्स के लिए ‘अर्ली एक्सेस’ (Early Access) 16 जनवरी, 2026 से शुरू होगा. सामान्य यूजर्स (General Access) के लिए सेल के दरवाजे 17 जनवरी, 2026 को खुलेंगे. यह धमाकेदार सेल 26 जनवरी, 2026 को खत्म होगी. इसलिए, अगर आप बेस्ट डील पाना चाहते हैं, तो सेल शुरू होते ही अपना ऑर्डर प्लेस करना समझदारी होगी.

iPhone 16: की-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए मॉडल्स के लॉन्च होने के बावजूद, iPhone 16 एक पावरहाउस बना हुआ है. इसका डिजाइन iPhone 17 से काफी मिलता-जुलता है और यह कई प्रीमियम फीचर्स शेयर करता है:

डिस्प्ले: इसमें ‘डायनामिक आइलैंड’ (Dynamic Island) के साथ 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है.

परफॉर्मेंस: यह फोन A18 Bionic चिपसेट द्वारा पावर्ड है, जिसमें हेक्सा-कोर प्रोसेसर लगा है. यह हैवी टास्किंग और गेमिंग को आसानी से हैंडल कर सकता है.

सॉफ्टवेयर: यह iOS 18 पर चलता है (जो iOS 26 तक अपग्रेडेबल है) और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है.

हार्डवेयर: इसमें ‘एक्शन बटन’ (Action Button) और एक डेडिकेटेड ‘कैमरा कंट्रोल’ बटन भी शामिल है, जो यूजर्स को क्विक एक्सेस देता है.

ड्यूरेबिलिटी और चार्जिंग: यह फोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है और 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: OTT पर आ रही है मेगास्टार चिरंजीवी और नयनतारा की धांसू फिल्म, इंटरटेनमेंट की पूरी गारंटी, जानें कब और कहां देखें

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :