अगर आप अपने पुराने फोन को अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो अब सही मौका आ चुका है, क्योंकि Flipkart की Freedom Sale 13 अगस्त यानी आज से शुरू होकर जोरों से चल रही है! इस सेल में आपको चौंकाने वाली कीमतों पर अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्टफोन मिल रहे हैं, वो भी बैंक ऑफर्स और एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ.
इस बार की सेल खास है, क्योंकि Canara Bank पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाने वाला है. इसके अलावा HSBC Bank और Yes Bank के कार्ड पर यूज़र्स को अतिरिक्त ₹5,000 तक का डिस्काउंट मिलेगा. यानी आपको न सिर्फ सेल प्राइस में फायदा होगा, बल्कि बैंक डील्स से कीमत और भी कम हो जाएगी. हर बजट और जरूरत के हिसाब से टॉप ब्रांड्स, चाहे वो Samsung हो या कोई और सब पर शानदार ऑफर्स हैं. हमने आपके लिए ऐसी 3 सबसे दमदार डील्स की लिस्ट तैयार की है, जिससे सेल का पूरा फायदा उठाते हुए अगला स्मार्टफोन लेना आसान हो जाएगा.
चलिए, इन बेस्ट डील्स की पूरी डिटेल जानते हैं ताकि सेल का जादू हाथ से निकल न जाए!
Samsung के इस फोन का लॉन्च प्राइस अगर देखा जाये तो यह 59,999 रुपये के शुरूआती प्राइस में पेश किया गया था. हालाँकि, Flipkart Freedom Sale के दौरान आप इस फोन को केवल और केवल 35,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं. यहाँ लिस्टिंग में भी इस फोन को इसी प्राइस में लिस्ट देखा जा सकता है. हालाँकि, आपको 5000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तौर पर मिल सकता है.
इतना ही ही नहीं, अगर आप फोन को Flipkart Axis Bank Credit Card के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको प्रति स्टेटमेंट क्वार्टर पर आपको 4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. हालाँकि, अगर लॉन्च प्राइस को देखा जाये तो आपको फोन पर 24000 रुपये की सीधी बचत हो रही है. हालाँकि, आप 29650 रुपये तक के एक्सचेंज का भी लाभ ले सकते हैं. ये आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करने वाला ऑफर है. सभी डिस्काउंट को अगर आप इस्तेमाल में लेते हैं तो फोन का प्राइस घटकर 25000 रुपये के आसपास चला जाने वाला है.
सभी जानते है कि iPhone 16 का शुरूआती लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये था. हालाँकि आप इसे Flipakrt Freedom Sale में मात्र 70,900 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं. आपको फोन पर बैंक ऑफर के अलावा बेहतरीन एक्सचेंज भी ऑफर किया जा रहा है. यह सब मिलाकर आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसा मौक़ा आपको iPhone खरीदने के लिए बार बार नहीं मिलने वाला है.
Motorola के इस फोन पर भी आपको दमदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह फोन इस समय आपको 20,999 रुपये के आसपास के प्राइस में मिल सकता है. हालाँकि, मोटोरोला के फोन का लॉन्च प्राइस 22,999 रुपये से शुरू होता है. इसका मतलब है कि अगर आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज आदि को भी इस हिसाब में जोड़ देते हैं तो यह फोन आपको सस्ते में मिल जाने वाला है.
यह भी पढ़ें: आज से 30 साल पहले 15 अगस्त को भारत में शुरू हुआ इंटरनेट का सफ़र: जानिये 9.6Kbps से 5G तक की कहानी