Flipkart Buy Buy Sale: Vivo T4x से लेकर Galaxy S24 तक इन फोन्स की कीमत धड़ाम, अब मिल रहे कौड़ियों के दाम

Updated on 05-Dec-2025

ब्लैक फ्राइडे भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन भारत में फेस्टिव शॉपिंग का रोमांच अभी भी जारी है. इसी बीच फ्लिपकार्ट अपनी अगली बड़ी सेल ‘Buy Buy 2025 Sale’ लेकर लौट आया है. कंपनी ने पुष्टि की है कि यह सेल 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स और कई अन्य गैजेट्स पर भारी छूट मिलने वाली है. अगर आप साल खत्म होने से पहले अपना टेक अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यहां उन बेहतरीन ऑफर्स की जानकारी दी गई है जो सेल के दौरान लाइव हैं.

Flipkart Buy Buy 2025 Sale Offers

सेल से पहले ही फ्लिपकार्ट ने X पर दो बड़ी स्मार्टफोन डील्स को टीज़ कर हलचल बढ़ा दी थी. एप्पल यूज़र्स के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि iPhone 16 को केवल 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असली कीमत 69,900 रुपये है. यानी करीब 14,000 रुपये की सीधी बचत हो रही है.

सैमसंग यूज़र्स के लिए भी धमाकेदार ऑफर है. Samsung Galaxy S24 (Snapdragon 8 Gen 3) सिर्फ 40,999 रुपये में उपलब्ध है, जो इसके 74,999 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से काफी कम है.

इसके अलावा, Nothing ने घोषणा की है कि उसका पूरा Phone 3 लाइनअप भी भारी डिस्काउंट में मिलेगा. सेल के दौरान कीमतें इस प्रकार रहेंगी:

  • Nothing Phone 3: 49,999 रुपये
  • Nothing Phone 3a Pro: 26,999 रुपये

Phone 3a और CMF Phone 2 Pro पर भी ऑफर उपलब्ध हैं.

बजट स्मार्टफोन पर ऑफर्स

फ्लिपकार्ट की इस सेल में बजट कैटेगरी में भी शानदार डील्स मिल रही हैं:

  • Poco M7 Plus 5G: 10,999 रुपये (असली कीमत 15,999 रुपये)
  • Vivo T4x 5G: 13,499 रुपये (असली कीमत 14,499 रुपये)
  • Oppo K13x 5G: 10,499 रुपये (असली कीमत 15,999 रुपये)

बैंक ऑफर्स और अर्ली एक्सेस

फ्लिपकार्ट ने यह भी बताया है कि चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट दिए जाएंगे. पार्टनर बैंक SBI है जिसके क्रेडिट कार्ड पर आपको 10% की इंस्टेंट छूट मिलेगी, खरीदारों को इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक का भी फायदा मिल सकता है. हर दिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक एक खास दो घंटे का विंडो भी होगा, जिसमें कुछ प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त प्राइस ड्रॉप दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ से पहले देखने के लिए ये 5 फिल्में हैं बेस्ट, मारकाट और एक्शन-थ्रिलर से खचाखच, आखिरी वाली सबकी ‘बाप’

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :