आज फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज़ का पहला दिन है और सेल के पहले दिन आज असुस के Zenfone 5Z, Zenfone Max Pro M1, Zenfone Lite L1 और Zenfone Max M1 डिवाइसेज पर भारी छूट मिल रही है।
फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज़ के तहत फ्लिपकार्ट और असुस ने साझेदारी की है जिसके बाद सेल में Asus Zenfone 5Z, Zenfone Max Pro M1, Zenfone Lite L1 और Zenfone Max M1 पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट की यह सेल तीन दिनों तक चलेगी जो आज यानी 6 दिसम्बर को शुरू हुई है और 8 दिसम्बर तक चलेगी। सेल के दौरान यूज़र्स HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
फ्लैगशिप Asus Zenfone 5Z तीन वरिंट्स में आता है। इसके तीन वैरिएंट्स में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल है। इन तीनों वरिंट्स को सेल के दौरान क्रमश: Rs 24,999, Rs 27,999, और Rs 31,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। डिवाइस को सेल के दौरान तीन और छह महीनों नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है और Rs 399 में मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान का लाभ भी उठाया जा सकता है।
असुस का Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन सेल में Rs 10,999 के बजाए Rs 9,999 की कीमत में उपलब्ध होगा। डिवाइस का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 9,999 रहेगी, जबकि 4GB और 6GB रैम वैरिएंट्स को क्रमश: Rs 10,999 और Rs 13,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा, Zenfone Max M1 और Zenfone Lite L1 भी फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लाए जाएंगे। Max M1 और Lite L1 को सेल में डिस्काउंट के बाद क्रमश: Rs 7,499 और Rs 4,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इन फोंस पर भी असुस और फ्लिपकार्ट नो कॉस्ट EMI और मोबाइल प्रोटेक्शन जैसे ऑफर्स दे रहे हैं।