भारत में त्यौहार का सीज़न शुरू होते ही सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर हम इसकी धूम देख सकते हैं। फ्लिपकार्ट की फेस्टिव धमाका डेज़ को ख़त्म हुए अभी दो दिन बीते हैं और अब एक नई सेल की घोषणा की जा चुकी है, जिसे ‘बिग दिवाली सेल’ का नाम दिया गया है। यह सेल 1 नवम्बर से शुरू होगी और 5 नवम्बर तक चलेगी।
फ्लिपकार्ट ने Big Diwali Sale में आने वाले कुछ ऑफर्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है। सेल के दौरान Mi LED TV 4 Pro का 55 इंच मॉडल हर रोज़ दोपहर 12 बजे सेल में पेश किया जाएगा। शाओमी ने इस 4K Ultra-HD टीवी को पिछले महीने Rs 49,999 की कीमत में लॉन्च किया था।
अभी सेल में मिलने वाले अधिक ऑफर्स की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए SBI क्रेडिट कार्ड्स के साथ साझेदारी की है जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रोडक्ट के सेलिंग प्राइस पर SBI का 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कम्पनी ने सेल के लिए मास्टर कार्ड के साथ भी साझेदारी की है लेकिन डिटेल्स की घोषणा नहीं की गई है।
Xiaomi के Mi LED TV 4 Pro की तरह Vu के 55 इंच 4K Ultra-HD स्मार्ट TV पर को भी डिस्काउंट कीमत में पेश किया जाएगा। सेल में यह टीवी Rs 57,999 के बजाए Rs 43,999 की कीमत में उपलब्ध होगा।
TCL की सब्सिडरी iFFalcon भी सेल में Rs 19,999 की शुरुआती कीमत में टेलीविज़न पेश करेगा। वेबसाइट पर अभी सेल से सम्बंधित अधिक जानकारी साझा नहीं की गई हैं। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कई केटेगरी जैसे मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, स्मार्ट एंड स्टैण्डर्ड टीवी, रेफ्रीजिरेटर, एयर प्यूरीफायर आदि पर डिस्काउंट ऑफर्स देगा। नो कॉस्ट EMI, Rs 22,000 तक का एक्सचेंज ऑफर और Rs 399 में एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऑफर्स को हाईलाइट किया जा रहा है।
इस महीने हम पहले ही फ्लिपकार्ट, अमेज़न और पेटीएम मॉल की दो सेल देख चुके हैं। अब 1 नवम्बर से फ्लिपकार्ट एक बार फिर अपनी Big Diwali Sale के साथ आ रहा है।