अगर हम सैमसंग के फ्लैगशिप मोबाइल फोन यानी Samsung Galaxy S8 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसे गैलेक्सी S सीरीज में पिछले साल लॉन्च किया गया था। हालाँकि जब इसे लॉन्च किया गया था, तक इसकी कीमत ज्यादा थी, लेकिन अब आप इसे मात्र Rs 29,990 की कीमत में अगले सप्ताह होने वाली Flipkart Big Billion Days Sale में ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आप इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस8 को लगभग पूरे Rs 20,000 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हालाँकि फ्लिप्कार्ट पर Big Billion Days Sale का आयोजन 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच होने वाला है, हालाँकि इस सेल में आपको सैमसंग गैलेक्सी एस8 मोबाइल फोन मात्र 11 अक्टूबर को ही डिस्काउंट प्राइस में मिलने वाला है।
इसके अलावा भी आपको कई अन्य समरतफोंस पर बढ़िया सेल्स मिलने वाली है, जैसे अगर हम INFINIX के दो स्मार्टफोंस की चर्चा करें तो इनपर भी आपको बेस्ट डील्स और ऑफर्स मिलने वाले हैं।
अगर हम 10 अक्टूबर से फ्लिप्कार्ट पर शुरू होने वाली इस सेल की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि 11 October आधी रात से INFINIX की ओर से आपको बेस्ट ऑफर्स और डील्स दी जानी शुरू हो जाएँगी। जैसा कि हमने आपसे पहले भी कहा है कि आपको INFINIX Note 5 जिसे कंपनी की ओर से एंड्राइड वन प्रोग्राम पर लॉन्च किया गया है, और Smart 2 को कंपनी की ओर से Rs 5,000 की कीमत के अंदर एक बेस्ट स्मार्टफोन कहा जा सकता है, पर Rs 1,000 का डिस्काउंट मिलने वाला है। इसका मतलब है कि इस सेल में आप INFINIX Smart 2 मोबाइल फोन को 2GB रैम, 16MP रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और फुलव्यू डिस्प्ले के साथ मात्र Rs 4,999 की कीमत में लिया जा सकता है। इसके अलावा अगर हम BBD सेल की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए INFINIX Note 5 (एंड्राइड वन) मोबाइल फोन को देखें तो आप इस सेल में इसे मात्र Rs 8,999 की कीमत में ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको कुछ अन्य ऑफर भी इनके साथ मिल रहे हैं। अगर आप HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने वाला है। हालाँकि यह ऑफर आपको मात्र Big Billion Day Sale में ही मिलने वाला है।