फ्लिपकार्ट ने अपनी अभी चल रही बिग बिलियन डेज़ सेल की आखिरी तारीख की घोषणा कर दी है. 23 सितंबर से शुरू हुई यह मेगा सेल फिलहाल प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव है. खास बात यह रही कि फ्लिपकार्ट ने ब्लैक और वीआईपी ग्राहकों को 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस भी दिया था. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट, होम अप्लायंसेज़, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पीसी और लैपटॉप जैसे कई कैटेगरीज पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.
फ्लिपकार्ट ने अपने आधिकारिक माइक्रोसाइट पर जानकारी दी है कि यह सेल अगले महीने की शुरुआत तक चलेगी और 2 अक्टूबर को समाप्त होगी. खास बात यह है कि यही तारीख दुर्गा पूजा उत्सव के समापन की भी है. बैंक ऑफ़र्स की बात करें तो Axis Bank और ICICI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त 10% की छूट भी मिल रही है.
इस सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन पर भारी कटौती देखने को मिल रही है. iPhone 16 सीरीज़, iPhone 15 सीरीज़, Google Pixel 9 सीरीज़ और Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे हाई-एंड मॉडल्स पर खास ऑफ़र उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: दिमाग फाड़ सस्पेंस लेकर आई 7 एपिसोड वाली ये क्राइम-थ्रिलर सीरीज, भूल जाएंगे ‘दृश्यम’, IMDb रेटिंग इतनी
नए iPhone 16 की कीमत इस सेल में केवल 53,999 रुपये रखी गई है. वहीं, iPhone 16 Pro मॉडल को 77,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन iPhone 16 Pro Max है, जिसकी कीमत 99,499 रुपये तय की गई है.
सिर्फ iPhone ही नहीं, Samsung Galaxy S24 का स्नैपड्रैगन वेरिएंट भी इस सेल में 38,999 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है. इसके अलावा Google Pixel 9 स्मार्टफोन को भी ग्राहक 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
अगर आप मिड-रेंज स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट ने इस कैटेगरी में भी शानदार ऑफ़र पेश किए हैं. Vivo T4R को 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि Oppo K13 केवल 14,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके साथ ही Vivo T4 Pro की कीमत सेल में 25,499 रुपये तय की गई है.
मोटोरोला स्मार्टफोन्स पर भी कीमतों में अच्छी खासी कमी देखने को मिल रही है. Motorola Edge 60 Pro इस सेल में 24,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Moto G96 को 14,999 रुपये की कीमत पर और Motorola Edge 60 Fusion को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा रहा है.
कुल मिलाकर फ्लिपकार्ट की यह बिग बिलियन डेज़ सेल ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका है, जहां वे प्रीमियम और मिड-बजट दोनों तरह के स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को बेहतरीन छूट के साथ खरीद सकते हैं.